Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand BJP News- कल से भाजपा का गांव चलो चलेगा अभियान, कमलेड़ी गांव में प्रवास करेंगे सीएम धामी

Uttarakhand News- आज की बड़ी खबर आ रही सामने. बता दे की भाजपा (BJP) ने गांव चलो अभियान (village chalo campaign) को लेकर मुख्यमंत्री (Chief Minister) समेत सरकार (Government) में मंत्रियों एवं पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दृष्टिगत 9 से 11 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में Chief Minister Pushkar Singh Dhami Lohaghat Assembly
के Kamlady Village एवं State President Mahendra Bhatt Badrinath Assembly के Pandukeshwar Joshimath में प्रवास करेंगे।

पार्टी के State media in-charge Manveer Singh Chauhan के मुताबिक बता दे की पार्टी के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रदेश के 11,729 बूथों पर 24 घंटे प्रवास करेंगे। इस दौरान वे स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं जनता के माध्यम केंद्र (Medium Center) एवं राज्य सरकार (State Government) की योजनाओं की जानकारी देंगे। साथ ही योजनाओं के लाभार्थियों का अनुभव साझा करते हुए अन्य लोगों को भी लाभार्थी बनने में मदद करेंगे और जनता के सामने आ रही समस्याओं के निराकरण का प्रयास करेंगे।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट नानकमत्ता के पिपलिया पिस्तौर गांव में, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज हरिद्वार ग्रामीण के जमालपुर कला में, प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश के प्रतीनगर में, डॉ. धन सिंह रावत श्रीनगर के पल्ली में, गणेश जोशी मसूरी के गुनियाल में, रेखा आर्य सोमेश्वर के सुपा कोट गांव में प्रवेश करेंगे। बिशन सिंह चुफाल डीडीहाट के बलपीर में, बंशीधर भगत कालाढुंगी के नारायणनगर में, मदन कौशिक हरिद्वार में, रमेश पोखरियाल निशंक ज्वालापुर की डालूवाला में, अजय टम्टा अल्मोड़ा के रेलापानी में, नरेश बंसल भगवानपुर के सिकरौड़ा में, डॉ. कल्पना सैनी पिरान कलियर के ब्रह्मपुर गांव में प्रवास करेंगे। कुल 29 पार्टी पदाधिकारियों की प्रवास के गांव तय किए गए हैं।

Related posts

महिला अपराधों के प्रति गंभीर दून पुलिस, हिमाचल से दो अभियुक्तों को किया गिरफतार

doonprimenews

प्रदेशभर में आज दिन की शुरुआत हुई चटक धूप के साथ साथ,पहाड़ी इलाकों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी।

doonprimenews

बदलने वाला है मौसम का मिजाज,क्या बर्फबारी के साथ हो सकती है नए साल की शुरुआत? जाने क्या कहता है मौसम विभाग

doonprimenews

Leave a Comment