Doon Prime News
udhamsinghnagar

Rudrapur :विजिलेंस की टीम ने मारा छापा, एसीएमओ समेत स्वास्थ्य विभाग के एक संविदा कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा,किया गिरफ्तार

बड़ी खबर रुद्रपुर में विजिलेंस की टीम ने सोमवार शाम 16 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में एसीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के एक संविदा कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने क्षय रोग निदान कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए कमीशन मांगा था।

जी हाँ,एसपी विजिलेंस प्रहलाद नारायण मीणा और पुलिस उपाधीक्षक विजिलेंस दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि शिकायत कर्ता राजेन्द्र सिंह मेहता निवासी गोसीकुआं थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर, अध्यक्ष श्री पूर्णागिरी देवभूमि उत्थान समिति से क्षय रोग के निदान के लिए उधम सिंह नगर के गांवों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कराये गए प्रचार-प्रसार आदि की धनराशि का भुगतान कर उसमें कमीशन की मांग की गई थी। संविदा कर्मी अनिल जोशी लेखाकार चिकित्सा स्वास्थ्य को 16 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। जबकि एसीएमओ डॉ. तपन कुमार शर्मा को रिश्वत की मांग करते हुए गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े -*Pithoragarh :कीड़ा जड़ी लेने गया युवक अचानक आए हिमस्खलन का हुआ शिकार, हुई मृत्यु*


बता दें की कानूनी कार्यवाई कर धारा-7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) में मुकदमा पंजीकृत कर विशेष न्यायाधीश भ्रष्ट्राचार निवारण नैनीताल की अदालत में नौ मई को पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध टोल फ्री नंबर 10648 पर भी शिकायत की थी, जिस पर जांच करते हुऐ आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम में हेम चंद्र कांडपाल, मनोहर सिंह दसौनी, निरीक्षक विनोद कुमार यादव, दीप जोशी, जगदीश बोरा, नवीन कुमार आदि थे।

Related posts

Rudrapur :56महीनों बाद मेयर की कुर्सी पर बैठे मेयर रामपाल सिंह ,हुए भावुक, सीएम धामी भी रहे मौजूद, जानें क्या है पूरा मामला

doonprimenews

नाबालिग पुत्री के प्रेम प्रसंग से तंग आकर मां बाप ने की अपनी ही पुत्री की गला घोंटकर हत्या,माता पिता दोनों पुलिस गिरफ्त में,घटना में प्रयुक्त दुप्पट्टा बरामद

doonprimenews

Udham Singh Nagar :बारिश का कहर,काशीपुर में दो मकान हुए क्षतिग्रस्त,मलबे में दबने से लोगों की हुई मौत, एक बच्ची घायल

doonprimenews

Leave a Comment