Doon Prime News
tihri

Tehri garhwal :ऋषिकेश से आगराखाल जा रही थी बोलेरो, खाई में गिरी,दो की मौत चार घायल

बड़ी खबर टिहरी जिले के तहसील नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत हिंडोलाखाल-नीरगड्डू मोटर मार्ग पर एक बोलेरो खाई में गिर गई। इस हादसे में चार लोग घायल जबकि दो लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वाहन ऋषिकेश से आगरखाल की ओर जा रहा था।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट द्वारा जानकारी दी गई है कि कखुर के पास सड़क से नीचे खाई में गिरने से दुघर्टनाग्रस्त हो गई। वाहन में कुल 6 लोग सवार थे। चार लोगों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। जबकि दो लोगों को नरेंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया।

वहीं बताया कि एम्स से मिली जानकारी के अनुसार दो घायलों बबलू उर्फ संजीत एवं दिलबर की मौत हो गई है।अन्य सभी घायल ठीक हैं।

ये लोग थे वाहन में सवार

1-दिलबर पुत्र ज्ञान सिंह ( 35 वर्ष) निवासी ग्राम कोथली कुसराणी ,नरेंद्र नगर।

2-शीला पत्नी दिलबर (30 वर्ष) पता उपरोक्त।

3-आरव पुत्र दिलबर (6 वर्ष)

4-शिवांशी पुत्री दिलबर (4 वर्ष)

5-बबलू उर्फ संजीत पुत्र रणजीत सिंह (25 वर्ष)

6- सुनील पुत्र छप्पन सिहं (26)

Related posts

गुरुवार को मनाया जायेगा एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का दसवां दीक्षांत समारोह,328छात्र -छात्राओं को दी जाएगी डिग्री

doonprimenews

Tehri :श्रीनगर -टिहरी मोटर मार्ग पर सुबह सुबह गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में हुआ ब्लास्ट, दहशत में आए लोग

doonprimenews

टिहरी झील में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, SDRF ने किया रेस्क्यू

doonprimenews

Leave a Comment