Doon Prime News
tihri

Tehri :दिल्ली निवासी चार कांवड़ियों की दबंगई, आगराखाल में पूर्व प्रधान के पति के साथ की मारपीट, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार

खबर टिहरी से जहाँ दिल्ली निवासी चार कांवड़ियों ने ऋषिकेश-उत्तरकाशी राजमार्ग पर आगराखाल में पूर्व प्रधान चमनी देवी के पति कमल सिंह रावत से कहासुनी के बाद उसे बुरी तरह पीट दिया। कमल सिंह को पैर में गंभीर चोट आई है। नरेंद्रनगर थाना में चार कांवड़ियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।


जी हाँ,रविवार शाम लगभग पांच बजे आगरखाल भिन्नू गदेरे के पास स्थित किशोर सिंह रावत की दुकान में दिल्ली निवासी चार यात्री पहुंचे। इस दौरान कमल सिंह के साथ चारों कांवड़ियों की लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई।


बता दें की मामला इतना बढ़ गया कि कांवड़ियों ने कमल सिंह से मारपीट शुरू कर दी। जिससे कमल सिंह घायल हो गये। स्थानीय व्यक्ति से मारपीट के बाद वहां के ग्रामीणों ने चारों कांवड़ियों को घेर लिया और हंगामा शु़रू हो गया। किसी तरह पुलिस ने ग्रामीणों को शांत किया।


दरअसल,देर रात चारों यात्री अमर कुमार पुत्र संजय निवासी मजनू का टीला पंजाबी बस्ती थाना सिविल लाइन दिल्ली, अमन कुमार पुत्र राजेश निवासी M-49 मजनू का टीला पंजाबी बस्ती थाना सिविल लाइन दिल्ली, किशन पुत्र शेरू निवासी J-53 मजनू का टीला अरूणा नगर सिविल लाइन दिल्ली और सूरज पुत्र सूजन निवासी J-64अरूणा नगर मजनू का टीला थाना सिविल लाइन दिल्ली के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया।

यह भी पढ़े -*Uttarakhand :हाईकोर्ट ने गढ़वाल विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद के असंबद्धता वाले फैसले पर लगाई रोक,10कॉलेजों को मिली राहत*


वहीं सोमवार को चारों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। नरेंद्रनगर थाना के निरीक्षक पंकज देवरानी ने बताया कि चारों को न्यायालय में पेश किया गया है।

Related posts

ससुरालियों ने की सारी हदें पार , बहु को गर्म लोहे के तवे से बुरी तरह जलाया , जानिए क्या है पूरा मामला

doonprimenews

टिहरीः बिना श्मशान घाट के हैं 42 गांव, जान जोखिम में डाल करते हैं शवों का दाह संस्कार

doonprimenews

बड़ी खबर: Surkanda Devi का फिर से शुरू हुआ रोपवे संचालन, सुबह से कई श्रद्धालु पहुंचे पूजा अर्चना के लिए मंदिर।

doonprimenews

Leave a Comment