Demo

Uttarakhand News- उत्तराखंड से एक बार फिर सुनने को मिली सड़क दुर्घटना की खबर. जहां हम आपको सूचना के मुताबिक बताने जा रहे हैं कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में खटीमा (Khatima) के छिनकी गांव (Chhinki Village) में अपने बड़े भाई से मिलकर वापस सितारगंज (Sitarganj) लौट रहे एक बाइक सवार व्यक्ति की रास्ते में दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अंधेरे में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसी। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

साथ ही वहीं सूत्रों के मुताबिक आपको बता दें कि घटना शनिवार देर रात की है। कहां जा रहा है कि सितारगंज (Sitarganj) निवासी Iqpal Singh (52) पुत्र Charan Singh Chhinki Village निवासी अपने बड़े भाई Jagjit Singh और उनके परिवार से मिलने के लिए आए हुए थे। शाम को वह बाइक से वापस सितारगंज (Sitarganj) लौट रहे थे। लेकिन वह घर नहीं पहुंचे। रातभर काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल सका। वहीं, श्रीपुर बिचवा (Sripur Bichwa) के पास रविवार सुबह के समय कुछ लोग सड़क पर टहल रहे थे। तभी उनको सड़क के नीचे मोबाइल के बजने की आवाज आई।

जिसके बाद सड़क के नीचे झांककर देखा तो शव पड़ा मिला और जेब में रखा मोबाइल बज रहा था। जिनकी शिनाख्त इकपाल सिंह (Ikpal Singh) के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व इकपाल का परिवार भी छिनकी गांव (Uttarakhand News- उत्तराखंड से एक बार फिर सुनने को मिली सड़क दुर्घटना की खबर. जहां हम आपको सूचना के मुताबिक बताने जा रहे हैं कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में खटीमा (Khatima) के छिनकी गांव (Chhinki Village) में अपने बड़े भाई से मिलकर वापस सितारगंज (Sitarganj) लौट रहे एक बाइक सवार व्यक्ति की रास्ते में दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अंधेरे में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसी। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

साथ ही वहीं सूत्रों के मुताबिक आपको बता दें कि घटना शनिवार देर रात की है। कहां जा रहा है कि सितारगंज (Sitarganj) निवासी Iqpal Singh (52) पुत्र Charan Singh Chhinki Village निवासी अपने बड़े भाई Jagjit Singh और उनके परिवार से मिलने के लिए आए हुए थे। शाम को वह बाइक से वापस सितारगंज (Sitarganj) लौट रहे थे। लेकिन वह घर नहीं पहुंचे। रातभर काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल सका। वहीं, श्रीपुर बिचवा (Sripur Bichwa) के पास रविवार सुबह के समय कुछ लोग सड़क पर टहल रहे थे। तभी उनको सड़क के नीचे मोबाइल के बजने की आवाज आई।

जिसके बाद सड़क के नीचे झांककर देखा तो शव पड़ा मिला और जेब में रखा मोबाइल बज रहा था। जिनकी शिनाख्त इकपाल सिंह (Ikpal Singh) के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व इकपाल का परिवार भी छिनकी गांव (Chhinki Village) में ही रहता था। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

Share.
Leave A Reply