Doon Prime News
uttarakhand

Ram Mandir Inauguration- भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) के आराध्य भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक भगवान केदारनाथ को अयोध्या में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मिला निमंत्रण पत्र

Uttarakhand News- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां हम आपको सूत्रों के मुताबिक बताने जा रहे हैं कि भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) के आराध्य भगवान आशुतोष (Adorable Lord Ashutosh) के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक भगवान केदारनाथ (Lord Kedarnath) को अयोध्या (Ayodhya) में 22 January को रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पत्र मिला है। बता दे की केदारनाथ (Kedarnath) में मौजूद Swami Lalit Maharaj ने मंदिर परिसर में निमंत्रणपत्र और अयोध्या (Ayodhya) से आए पूजित अक्षत ग्रहण किए।

बता दे की इस दौरान ITBP और Police के जवानों को भी आमंत्रित किया गया। वहीं, दूसरी तरफ Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) के Ukhimath Block Union Crew Veer Singh Pujari ने बताया की शुभ कार्य में सर्वप्रथम आराध्य देवी-देवताओं को आमंत्रित किया जाता है। इसी परंपरा के तहत अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भगवान केदारनाथ (Lord Kedarnath) को भी आमंत्रित किया गया है।

साथ ही कहा, शीतकाल में माइनस तापमान में केदारनाथ (Kedarnath) में मौजूद Sant Swami Lalit Maharaj ने बाबा केदार के नाम का निमंत्रणपत्र मंदिर परिसर में ग्रहण करते हुए भगवान को भेंट किया। वहीं, Swami Lalit Maharaj ने कहा, सदियों के लंबे इंतजार के बाद भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) अपने मूल मंदिर में विराजमान हो रहे हैं। 11,750 की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में भी भगवान श्रीरामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का समारोह मनाया जाएगा।

साथ ही वही इस दौरान आश्रम में विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही दीपोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। वही, वयोवृद्ध तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती का कहना है कि अयोध्या (Ayodhya) से भगवान केदारनाथ को समारोह का निमंत्रण मिलना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि Swami Lalit Maharaj बीते 14 वर्ष से केदारनाथ में बारामास प्रवास कर रहे हैं। वह, प्रतिदिन घंटों साधना के साथ ही आराध्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करते हैं। यात्राकाल में बाबा केदार के भक्तों के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था के साथ ही उनके रात्रि प्रवास का इंतजाम करते हैं। वह पूरे यात्राकाल में 10 से 12 हजार श्रद्धालुओं को भोजन कराते हैं। इसके अलावा धाम में निराश्रित पशुओं का संरक्षण भी करते हैं

Related posts

Uttarakhand News- सुधार के बाद भी 5 जिलों के 40 ब्लैक स्पॉट ऐसे हैं, जहां दुर्घटनाओं में लोग गंवा रहे लगातार जान

doonprimenews

पहाड़ी युवाओं के लिए खुशखबरी, अग्निवीर भर्ती में पहाड़ी युवाओं को लम्बाई में मिलेगी छूट, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया आश्वासन

doonprimenews

चारधाम यात्रा में यात्रियों की सीमित संख्या एवं राज्य के लोगों का पंजीकरण अनिवार्य करने के विरोध में उतरे तीर्थपुरोहित और ऑपरेटर, जमकर किया प्रदर्शन

doonprimenews

Leave a Comment