Doon Prime News
uttarakhand

हरिद्वार के थाना भगवानपुर में पेट्रोल पंप में हुई डकैती में शामिल इनामी अपराधी दिल्ली से हुआ गिरफ्तार।

हरिद्वार

दिनांक 18-04-2022 को हरेंद्र पाल पुत्र मूलचंद पाल निवासी मोहनपुर थाना सिविल लाइंस कोतवाली मैनेजर जय अंबे फिलिंग स्टेशन नलखेड़ा अनंतपुरा द्वारा थाना भगवानपुर पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि, दिनांक 18-04-2022 को प्रातः मे 4 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर उनके पेट्रोल पंप में घुसकर डकैती की गई। उक्त सूचना के आधार पर थाना भगवानपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 328/ 2022 धारा 392 IPC के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई।

हरिद्वार पुलिस द्वारा घटना का खुलासा करते हुए उक्त घटना के षड्यंत्र में सम्मिलित दिल्ली निवासी 04 सह अभियुक्तों 1- आकाश,2- शिवकुमार,3- सलमान,4-आशीष को पूर्व मे को गिरफ्तार किया जा चुका था।इन चारों अभियुक्तों द्वारा उक्त घटना करने में मुख्य अभियुक्तों की मदद की थी।

एवं मुख्य अभियुक्तों के साथ घटना का षड्यंत्र रचा गया था।

उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों की पूछताछ के आधार पर पेट्रोल पंप पर की गयी डकैती की वारदात में निम्नलिखित 04 अभियुक्तों के नाम पते प्रकाश में आए थे जिनके द्वारा दिनांक 18-04-2022 पेट्रोल पंप पर लूट की गई थीः-

1-संदीप उर्फ बासी पुत्र विनय यादव निवासी नरेला दिल्ली
2- मोहित उर्फ अतुल उर्फ मोटू पुत्र अमित निवासी थाना इंचोली जिला मेरठ
3- सन्नी उर्फ पतलू पुत्र नागेंद्र निवासी पावली खेड़ा थाना कंकर खेड़ा मेरठ
4- राजा पुत्र सरबजीत निवासी नरेला दिल्ली

उपरोक्त चारों अभियुक्तों के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि, चारों शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनका दिल्ली में गोगी गैंग से सम्बन्ध हैं एवं दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा में कई घटनाओं में सम्मिलित रहे हैं।

उपरोक्त सम्बन्ध मे जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि, उक्त मे से दो मुख्य अपराधी 1- मोहित उर्फ अतुल उर्फ मोटू एवं 2- सन्नी काकरान उर्फ पतलू जो कि उत्तर प्रदेश मेरठ से भी एक-एक लाख के इनामी थे की नोएडा पुलिस टीम द्वारा तलाश कर रही थी, परन्तु इसी बीच मोहित उर्फ अतुल उर्फ मोटू एवं मोहित उर्फ अतुल उर्फ मोटू को दिनांक 25-05-2022 को सोनीपत हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। उक्त के अतिरिक्त घटना मे संलिप्त तीसरे अभियुक्त संदीप उर्फ बासी को दिल्ली स्पेशल सेल द्वारा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था।

उक्त घटना मे संलिप्त चौथा अभियुक्त सरबजीत उर्फ राजा लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF के निर्देशानुसार इनामी अपराधियों की धरपकड़ में STF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि पेट्रोल पंप डकैती का मुख्य अभियुक्त राजा पुत्र सरबजीत जो घटना के बाद बिहार भाग गया था एवं आजकल नरेला के आसपास ही अपने किसी रिश्तेदार के यहां पर रह रहा है। उक्त अभियुक्त राजा की गिरफ्तारी हेतु STF टीम द्वारा पेट्रोल पंप डकैती में विगत 04 महिने से फरार/वाँछित अभियुक्त राजा पुत्र सरबजीत निवासी नरेला दिल्ली को दिनांक 14/07/22 को नई दिल्ली नरेला से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त राजा शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा संगीन वारदातों को अंजाम दिया जाता रहा है एवं यह गोगी गैंग का सक्रिय सदस्य है। जिस पर दिल्ली उत्तर प्रदेश हरियाणा में कई लूट डकैती के मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़े- यहाँ पत्रकारों पर चली गोली, जान से मारने की कोशिश हुई नाकाम, जानें क्या है पूरा मामला

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

राजा पुत्र सरबजीत निवासी सेक्टर A5 पॉकेट 14 नरेला थाना नरेला दिल्ली उम्र करीब 23 वर्ष।
अपराधी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीमः-

निरीक्षक अबुल कलाम, उ0नि0 यादवेंद्र बाजवा,उ0नि0 दिलवर सिंह नेगी, हे0कानि0 वेद प्रकाश, कानि0 मोहन असवाल एवं कानि0 महेंद्र नेगी (एस0टी0एफ0)S
उ0नि0 प्रवीण,कानि0 हरदयाल (हरिद्वार पुलिस)

Related posts

Uttarakhand :अब तक की सबसे बड़ी बाघ की खाल के साथ चार वन्य तस्कर गिरफ्तार,आरोपियों से पूछताछ में जुटे अधिकारी

doonprimenews

उत्तराखंड के जिला रुद्रपुर में पति ने पत्नी को गोबर दलदल में डूबाकर दर्दनाक कर दी हत्या ।

doonprimenews

प्यार के लिए छोड़ा धर्म और घर, आधी रात को कमरे पर आया पति, घोंटा पत्नी का गला

doonprimenews

Leave a Comment