Doon Prime News
uttarakhand

जुबिन नौटियाल के ‘मेरे घर राम आए हैं’ भजन की प्रधानमंत्री मोदी ने की सराहना,एक्स पर कही ये बात

बड़ी खबर उत्तराखंड में जौनसार बावर के रहने वाले बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का ‘मेरे घर राम आए हैं’ भजन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर विडियो शेयर करते हुए जुबिन नौटियाल और पूरी टीम को बधाई दी।


जी हाँ,एक्स पर किए गए ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि ‘भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राम मय हो गया है। राम लला की भक्ति से ओत-प्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है।’


वहीं, जुबिन नौटियाल ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा कि देश की महान जनता के प्रति आपके अथाह प्रेम व श्री राम के प्रति आपकी अटूट आस्था से प्रेरित होकर आज देश का हर वर्ग भक्ति से जुड़ रहा है। उन्होंने लिखा मुझे भी इसका एक हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है! फलस्वरुप मेरा यह गीत ‘ मेरे घर राम आए हैं’ आप व संपूर्ण देशवासियों को समर्पित है। आपके स्नेह पूर्ण प्रेरणा भरे संदेश के लिए मैं आभारी हूं।


बता दें की जुबिन नौटियाल के पिता भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल ने कहा कि यह उनके परिवार के लिए बड़े गौरव का क्षण है कि प्रधानमंत्री ने उनके बेटे के श्री राम भजन की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह गीत राम भक्तों का एंथम बन गया है। कहा कि प्रधानमंत्री के साथ देश की जनता का भी प्यार इस मधुर भजन को मिल रहा है। पूरा परिवार बेटे की इस उपलब्धि से बेहद खुश है।

यह भी पढ़े –*राम आएंगे: सीएम की बैठक से पहले राम भजन… उत्तराखंड में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उमंग और ऊर्जा का माहौल।*


पता हो की जुबिन नौटियाल जौनसार बावर के चकराता तहसील क्षेत्र के क्यारी गांव के निवासी हैं। उनके द्वारा गाए भजन ‘ मेरे घर राम आए हैं ‘ को यूट्यूब पर अब तक 11 करोड़ 2 लाख 2330 लोग देख चुके हैं।

Related posts

आज नई दिल्ली जाएंगे सीएम धामी, पीएम की अध्यक्षता में होनी वाली नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल,साझा करेंगे सशक्त उत्तराखंड @25के विकास का रोड मैप

doonprimenews

Uttarakhand :आज होगी प्रदेश मंत्रीमंडल की बैठक, सर्विस सेक्टर नीति समेत इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगेगी मुहर

doonprimenews

उत्तराखंड बोर्ड के टॉपरों के लिए शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा एलान, पुरस्कार में 25 हज़ार धनराशि के साथ दिया जाएगा सर्टिफिकेट

doonprimenews

Leave a Comment