Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand Breaking News- चारधामों के शीतकालीन पूजा स्थलों ((Winter Places Of Worship)) में यात्रा को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से महोत्सव का किया जाएगा आयोजन

Uttarakhand News- चारधामों (Chardhams) के शीतकालीन पूजा स्थलों (Winter Places Of Worship) में यात्रा को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग (Tourism Department) की ओर से महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। बृहस्पतिवार को Chardham Teerthpurohit Mahapanchayat के प्रतिनिधिमंडल (Delegation) ने Tourism Secretary Sachin Kurve से मुलाकात की।

साथ ही आपको बता दें कि महापंचायत (Mahapanchayat) ने शीतकालीन यात्रा (Winter Trip) को बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया। हाल ही में ज्योतिषपीठ (Astrology Peeth) के Swami Avimukteshwarananda Saraswati ने चारधामों के शीतकालीन पूजा स्थलों (Winter Places Of Worship) की यात्रा की थी। वही, शीतकालीन पूजा स्थलों (Winter Places Of Worship) में महोत्सव के आयोजनों में 4 पीठों के शंकराचार्य को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग (Tourism Department) ने योजना बनाई है।

बता दे की Tourism Secretary ने महापंचायत (Mahapanchayat) के प्रतिनिधियों को बताया कि जल्द ही Badrinath, Kedarnath, Gangotri व Yamunotri Dham के शीतकालीन पूजा स्थलों (Winter Places Of Worship) में महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने प्रचार प्रसार की योजना बनाई है।

वहीं, सूत्रों के मुताबिक आपको यह भी बता दे की प्रतिनिधिमंडल (Delegation) में महापंचायत (Mahapanchayat) के General Secretary Dr. Brijesh Sati, President एवं Gangotri Temple Committee के Secretary Suresh Semwal, Gangotri Teerth Purohit Mahasabha के President Sanjeev Semwal, Yamunotri Teerth Purohit Mahasabha के President Purushottam Uniyal, Kapal Teerth Panchayat Samiti के President Umesh Sati, Gangotri Temple Committee Treasurer Mahesh, Media Incharge Rajnikant Semwal मौजूद थे।

Related posts

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, आज छाए रहेंगे बादल; इन जिलों में बर्फबारी के आसार

doonprimenews

Uttarakhand :शारदा नदी का बढ़ा जलस्तर, रेड अलर्ट हुआ जारी, बैराज पर रोके गए वाहन,बदरीनाथ -यमुनोत्री हाईवे भी बंद

doonprimenews

जोशीमठ भू-धसांव के बीच कांपी धरती,5.8मैग्नीट्यूड मापी गई भूकंप की तीव्रता

doonprimenews

Leave a Comment