Doon Prime News
uttarakhand

अब एसआईटी के सहारे सभी भर्तियों की परीक्षाओं का भविष्य,रविवार या सोमवार तक आयोग को देगा जवाब

खबर उत्तराखंड से जहाँ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी-लेखपाल भर्ती का पेपर लीक होने के बाद अब पांच अन्य भर्तियों का भविष्य अधर में है। अब एसआईटी की टीम इस बारे में आयोग को जानकारी उपलब्ध कराएगी। राज्य लोक सेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में किसी तरह के संदेह को लेकर एसटीएफ से जानकारी मांगी थी

।वहीं, एई, जेई और प्रवक्ता भर्ती के पेपर लीक हुए या नहीं, इस पर भी एसटीएफ से साक्ष्य का इंतजार है। शनिवार को यह पूरा मामला एसटीएफ से हट गया। अब हरिद्वार में ही जो एसआईटी बनाई गई है, वह सभी भर्तियों पर आयोग को जवाब भेजेगी।

यह भी पढ़े –*टेस्ट मैच में नहीं चुने गए सरफराज, अब इंस्ट्राग्राम में आंकड़े शेयर कर चयनकर्ताओं को दिलाई डॉन ब्रैडमैन की याद*

आपको बता दें,माना जा रहा कि रविवार या सोमवार तक एसआईटी का जवाब मिलने के बाद सोमवार तक ही आयोग इन भर्तियों पर अपना निर्णय ले लेगा। चूंकि, इनमें से फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की परीक्षा 22 जनवरी को होनी है, जबकि पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट भी जारी होने के चरण में है। आयोग के सचिव जीएस रावत ने कहा, जांच एजेंसी से अभी जवाब का इंतजार है।

Related posts

भाजपा जॉइन करने वालो का आंकडा 10 हजार पार होने वाला है

doonprimenews

BREAKING : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस , उत्तराखंड में जल्द लागू होगा ‘यात्रा एवं मेला प्राधिकरण’,

doonprimenews

आम आदमी पार्टी मुख्यालय में हुआ हगामा,भाजपाओ ने किया हगामा

doonprimenews

Leave a Comment