Doon Prime News
uttarakhand

Indian Railway: कोरोना काल में उत्तर रेलवे ने लोकल पैसेंजर यात्रियों का ट्रेनों का बढ़ा किराया अब हुआ कम, यात्रियों ने ली राहत की सांस

उत्तर रेलवे ने कोरोना काल मे 3 प्रतिशत बड़ा किराया अब हुआ कम लोकल पैसेंजर यात्रियों को राहत देते हुए अब दुबारा से पुराने स्लैब का किराया लागू कर दिया है। रेलवे ने रात को ही 1200 से नया किराया अपडेट कर शुरू कर दिया है । पैसेंजर ट्रेनों के किराये में 50 प्रतिशत की कमी आई है। रेलवे इस फैसले से लक्सर और हरिद्वार के करीब 50 हजार से अधिक रेल यात्रियों को राहत मिलेगी।संवाद सूत्र, लक्सर। उत्तर रेलवे ने लोकल पैसेंजर यात्रियों को राहत देते हुए अब पुराने से शुरू कर दिया है। रेलवे ने रात को ही 12:00 से नया किराया शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से पैसेंजर ट्रेनों के किराये में 50 प्रतिशत की कमी आई है।रेलवे इस फैसले से लक्सर और हरिद्वार के करीब 50 हजार से अधिक रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। अब सहारनपुर जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन में 35 रुपये के स्थान पर 15 रुपये का टिकट मिलेगा जबकि मुरादाबाद का 65 रुपये के स्थान पर 35 रुपए का टिकट मिलेगा।

यह भी पढे- नगर आयुक्त और अन्य कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में सल्ट विधायक महेश जीना के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

देहरादून का 45 से 20, हरिद्वार का 30 से 10, ऋषिकेश का 35 से 15, ज्वालापुर का 30 से 10, पथरी का 20 से 10, रायवाला का 30 से 10, डोईवाला का 35 से 20, चुड़ियाला का 30 से 10, रुड़की रेलवे स्टेशन का 30 से 10, बलिया खेड़ी रेलवे स्टेशन का 35 से 15, नजीबाबाद रेलवे स्टेशन का 30 से 10 धामस्टेशन का 65 से 35, स्योहारा रेलवे स्टेशन का 50 से 25, नगीना रेलवे स्टेशन का 40 से 20 रुपए पुराने स्लैब में हो गया है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि कई रेलवे स्टेशन पर सिस्टम देरी से पुराने स्लैब के अनुसार किराया ले रहा था।

Related posts

Uttarakhand :अब किताबों का बोझ कम करने के साथ ही बस्ते का बोझ भी होगा हल्का,होमवर्क में भी की जाएगी कमी, शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा

doonprimenews

दरक रहा है मसूरी –देहरादून मार्ग पर स्थित गलोगी पहाड़ । मरम्मत की जरूरत । जानिए पूरी खबर ।

doonprimenews

चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान, आचार संहिता भी होगी लागू

doonprimenews

Leave a Comment