Doon Prime News
uttarakhand

लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अर्द्धसैनिक बलो के अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी।

सभी अंतरजनपदीय/अंतरराज्यीय बैरियरों पर अर्द्धसैनिक बलो को नियुक्त कर अवैध शरा,अवैध नकदी की रोकथाम के प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए । सवेंदनशील तथा अतिसवेंदनशील स्थानो पर अर्द्धसैनिक बलो के साथ एरिया डोमिनेशन और फ्लैग मार्च करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियो को किया निर्देशित।

यह भी पढ़े: हरिद्वार में छात्रओं से अभद्रता का मामला बाल आयोग तक पहुंचा, पीडिताओं और शिक्षको से ली जानकारी

आज मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद को आवंटित किये गये अर्धसैनिक बलो के अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान अगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत सवेंदनशील तथा अतिसवेंदनशील स्थानो पर चुनाव से पूर्व एरिया डोमिनेशन तथा फ्लैग मार्च की कार्यवाही किये जाने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया, चुनावी प्रक्रिया के दौरान जनपद में स्थापित अंतरजनपदीय/अंतरराज्यीय बैरियरों के साथ-साथ आन्तरिक मार्गो पर स्थापित किये जाने वाले बैरियरों पर स्थानीय पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलो को नियुक्त कर अवैध शराब/अवैध नकदी की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये, साथ ही एसएसपी देहरादून द्वारा अर्धसैनिक बलो के रूकने तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Related posts

Uttarakhand Weather Update- मौसम को देखते हुए देहरादून में आज सरकारी और निजी स्कूलों को किया गया बंद, कई सड़के भी है बंद

doonprimenews

जंगल हुआ ओवरलोड, इंसानों के बीच पहुंच रहे गुलदार; बेबस वन विभाग

doonprimenews

Uttarakhand :जल्द ही शुरू होगा नजीबाबाद -कोटद्वार राजमार्ग का निर्माण कार्य, विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने केंद्रीय सचिव के साथ बैठक कर जताई नाराजगी

doonprimenews

Leave a Comment