Doon Prime News
haridwar

Haridwar:भारी बारिश के अलर्ट के बीच खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा,तटीय इलाकों के लोगों को किया अलर्ट

प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट के बीच हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा को पार कर चुका है। दोपहर दो बजे भीमगोड़ा बैराज पर दर्ज किए गए गंगा के जलस्तर के रिकॉर्ड में गंगा 293.40 मीटर बहती हुई नजर आई। जबकि गंगा का चेतावनी रेखा निशान 293 मीटर है।


दरअसल,इससे गंगा चेतावनी रेखा से 40 सेंटीमीटर ऊपर गंगा बह रही है। वहीं, गंगा खतरे के निशान 294 मीटर के पास भी पहुंच चुकी है। जिला प्रशासन की ओर से तटीय इलाके के लोगों को गंगा का जलस्तर बढ़ने पर अलर्ट कर दिया गया है।


बता दें की उत्तराखंड के पांच जिलों में आज भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चम्पावत जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि, हरिद्वार, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़े -*Uttarakhand News- भारी बारिश के चलते टूटी घर की दीवार, जिसके मलबे में दफन हुए दो बच्चे, पढ़िए पूरी खबर*


मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, अगले कुछ दिनों भारी बारिश होने की संभावना है। इसके चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। उन्होेंने अनावश्यक यात्रा न करने की भी सलाह दी।

Related posts

पोपीन हत्याकांड में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा,दोस्त रविंद्र ने ही की थी हत्या, यह था कारण

doonprimenews

हरिद्वार: बोरे में मिला महिला का शव, गला दबाकर की हत्या की कोशिश ,पढ़िए पूरी खबर।

doonprimenews

तीन साल की बच्ची का अपहरण, CCTV में मासूम को ले जाते हुए कैद हुआ आरोपी

doonprimenews

Leave a Comment