Doon Prime News
uttarakhand

कुछ दिन पहले ही पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की बहु अनुकृति गुसाईं ने कांग्रेस छोड़ा आज थामा बीजेपी का दामन

हाल ही में कांग्रेस के कई नेता इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे. जिसके बाद अनुकृति गुसाईं के भी बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं थीं. आज उन्होंने बीजेपी में शामिल होकर इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया.उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं आज बीजेपी में शामिल हो गईं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. अनुकृति के साथ उनके कई समर्थक भी बीजेपी में शामिल हुए. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. अनुकृति ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का समर्थन किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही देश दुनिया की तीसरी महाशक्ति बन सकता है. मैंने सदैव उत्तराखंड को एक विकसित राज्य बनाने का सपना देखा है। मोदी जी के नेतृत्व में यह सपना साकार हो सकता है। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. आज उन्होंने देहरादून स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ली.अनुकृति गुसाईं मिस इंडिया भी रह चुकी हैं। वह पहाड़ की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लंबे समय से काम कर रही हैं। अनुकृति ने पिछला विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लैंसडाउन सीट से लड़ा था। उन्हें बीजेपी के दिलीप रावत ने हराया था. इसके बाद अनुकृति कांग्रेस में खास सक्रिय नजर नहीं आईं.

Related posts

उत्तराखंड सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट,11321 करोड़ का है अनुपूरक बजट

doonprimenews

Uttarakhand News- उत्तराखंड पुलिस ने खोया अपना सदस्य, पुलिस विभाग में निरंतर 17 वर्ष सेवा देने वाले वीरू घोड़े को राजकीय सम्मान के साथ दी गई विदाई

doonprimenews

चंपावत में खाई में गिरी बारातियों की मैक्स, 14 लोगों की हुई मौत

doonprimenews

Leave a Comment