Doon Prime News
uttarakhand

चंपावत में खाई में गिरी बारातियों की मैक्स, 14 लोगों की हुई मौत

उत्तराखंड के चंपावत जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां बारातियों से भरी एक मैक्स गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. मैक्स में 16 लोगों सवार थे जिसमे 14 लोगों  की मौत हो गई . गाड़ी बारातियों को टनकपुर से लेकर वापस लौट रही थी. हादसा देर रात सूखीढांग में हुआ.

उत्तराखंड के चंपावत जनपद में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। जहां बीते देर रात एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया. हादसे में 14 लोगों की  मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये हादसा सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर हुआ.

यह भी पढ़े –  उत्तराखंड : कमरे में लटका मिला युवक का शव, रोजगार के लिए आया था उत्तराखंड।

बताया जा रहा है कि मैक्स वाहन संख्या यूके 04 टीए 4712 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे. रात 3 बजकर 20 मिनट के आसपास मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. अधिकांश मृतक लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी बताए जा रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल चंपावत में भर्ती कराया गया है.

Related posts

8 मार्च को जागेश्वर में देवदार के पेड़ काटने का विरोध करेंगे लोग, सोशल मीडिया पर चली #हिटोजागेश्वर मुहिम

doonprimenews

BSNL Office में देर रात आग लगने से हुआ भीषण हादसा, क्षेत्र में लगभग सभी नेटवर्क प्रदाताओं की संचार व्यवस्था हुई ठप

doonprimenews

Uttarakhand :शासन ने किया बड़ा फेरबदल,11आईएएस समेत 25अफसरों का हुआ तबादला

doonprimenews

Leave a Comment