Demo

हरिद्वार में मनचलों को एक युवती का पीछा करना भारी पड़ गया। कुछ महिलाओं ने युवती का पीछा का रहे युवक की पकड़कर धुनाई कर दी। जिसके बाद युवक ने युवती से माफी मांगी। महिलाओं ने युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देकर वहां से जाने दिया।

घटना ज्वालापुर शास्त्रीनगर की है। जानकारी के अनुसार एक युवती शास्त्रीनगर से भेल की तरफ जा रही थी। तभी एक बाइक सवार युवक युवती का पीछा कर उसे रोकने लगा। तभी मौके से गुजर रही महिलाए युवती को परेशान देखकर रुक गई। युवती से पूछने पर उसने युवक के पीछे करने का आरोप लगाया। जिसके बाद महिलाओं का पारा चढ़ गया।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का निधन, सीएम धामी के लिए त्यागी थी अपनी विधायक सीट

महिलाओं ने युवक को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। जिसके बाद युवक ने महिलाओं और युवती से इसके लिए माफी मांगी। मनचले ने कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगाई। आगे से ऐसा करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी। अभी फिलहाल इसे लेकर कोई तहरीर नहीं मिली है।

Share.
Leave A Reply