Doon Prime News
uttarakhand

संजीवनी रिजॉर्ट में छापेमारी के दौरान अवैध व्यापार संचालित कर रहे 3 अभियुक्त गिरफ्तार, 15 पीड़ितों को किया गया रेस्क्यू, पुलिस ने 573 ग्राम अवैध चरस किया बरामद।

छापेमारी

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय को गोपनीय सूत्रो के माध्यम से यह सुचना प्राप्त हुई है कि सहसपुर क्षेत्रांतर्गत संजीवनी रिजॉर्ट होरोवाला में आने वाले ग्राहको को अवैध रुप मादक पर्दार्थो का सेवन कराये जाने के साथ- साथ बाहरी प्रदेशो से युवतियो को लाकर अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है। उक्त सूचना की गम्भीरता के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी डालनवाला /ऑपरेशन महोदय के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट , एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स तथा थाना सहसपुर की संयुक्त टीम का गठन किया गया ।

बताया जा रहा है कि संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 09-04-2023 को संजीवनी रिजॉर्ट होरोवाला में दबिश दी गई। दबिश के दौरान पुलिस टीम द्वारा रिजाँर्ट के एक कमरे से हेमंत पुत्र सज्जन सिंह को 573 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। रिजार्ट के अन्य कमरों की तलाशी लेने पर अलग–अलग कमरो से कुल 15 युवतियां आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ मिली जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया की संजय नाम का व्यक्ति हमारे ग्रुप को यहाँ डांस करने के लिए लेकर आता है। तथा यहाँ दबाव बनाकर हमसे गलत काम भी कराता है। पुलिस द्वारा मौके से होटल के रिसेप्शनिस्ट दीपक व युवतियों को परिवहन कर लाने वाले ड्राइवर राहुल पुत्र भुल्लन को गिरफ्तार किया गया है । मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर होटल संचालक अमित गर्ग तथा उक्त युवतियों को अनैतिक देह व्यापार के लिए चण्डीगढ़ से लाने वाला व्यक्ति संजय तथा कुछ अन्य व्यक्ति फरार हो गये है जिनकी तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानो में दबिशे दी जा रही है।

वहीं, रिजार्ट का विजिटर रजिस्टर चैक करने पर उसमें 07 अप्रैल के बाद से रिजार्ट में आने वाले किसी भी व्यक्ति की एंट्री नही की गयी थी । मौके से बरामद आपत्तिजनक सामग्री, नगदी, वाहन, विजिटर रजिस्टर आदि को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया । रिजॉर्ट के सीसीटीवी फुटेज का DVR कब्जे पुलिस लिया गया। अभियुक्त गणों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार व एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त 1- हेमंत पुत्र सज्जन सिंह निवासी आजादनगर हिसार हरियाणा उम्र 38 वर्ष 2-दीपक पुत्र धरमपाल सिंह निवासी सोरना डोबरी थाना सहसपुर उम्र 26 वर्ष 3- राहुल पुत्र भुल्लन निवासी गांव लाडलू मंडी जिला मोहाली चंडीगढ़ उम्र 24 वर्ष।

यह भी पढ़ें- Dehradun: महिलाएं Doctor से पूछे बिना ले रही हैं Abortion की दवाई, लगातार Blooding अधिक होने पर आ रहे हैं Hospital, भर्ती करके चढ़ाना पड़ रहा है खून।*

आपको बता दें कि पूछताछ में अभियुक्त हेमत द्वारा बताया गया कि वह फॉर्मा कम्पनी में काम करता है। तथा दिनांक 08-04-23 को संजय के कहने पर उक्त रिजॉर्ट में चरस लेकर आया था। संजय द्वारा उसे बताया गया था कि वह उक्त रिजॉर्ट में अनैतिक कार्य के लिए युवतियों के एक ग्रुप को लेकर आ रहा है। जहाँ हेमत रिजॉर्ट में आने वाले ग्राहको को चरस बेचकर उनसे अच्छा मुनाफा कमा सकता है। साथ ही अपनी मौज मस्ती भी कर सकता है। संजय होटल के मालिक अमित गर्ग के साथ मिलकर उक्त रैकेट को संचालित करता है। तथा चण्डीगढ़ लुधियाना व अन्य बाहारी शहरो से युवतियों को रिजॉर्ट में लाकर अनैतिक देह व्यापार का कार्य करवाता है।

बरामदगी
573 ग्राम चरस (कीमत लगभग 57 हजार रुपये ) 04 मोबाइल फोन, आपत्तिजनक सामग्री,अभियुक्तगणो की 02 कार ,2910 रुपये नगद,विजिटर रजिस्टर

पुलिस टीम
श्री अभिनय चौधरी ,क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन , श्री मनमोहन नेगी, प्रभारी ए0एच0टी0यू0, श्री गिरीश नेगी थानाध्यक्ष,सहसपुर देहरादून, उ0नि0 रजनीश सैनी, सहसपुर ,का0 नीरज ,का0 हरीश सामन्त सहसपुर,म0उ0नि0 अनिता नेगी ए0एच0टी0यू0 ,हे0 का0 धर्मेन्द्र कुमार ए0एच0टी0यू0,म0का0 रैना रावत, ,का0 देवेन्द्र सिंह, ए0एच0टी0यू0,श्री ज्ञानेन्द्र सिंह (एन0जी0ओ0)

Related posts

खराब मौसम के चलते भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तरकाशी दौरा रद्द

doonprimenews

Uttarakhand :भूस्खलन के चलते चार जगह पर बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे, करीब सात हजार यात्री फंसे, यमुनोत्री में भी जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे लोग

doonprimenews

Uttarakhand Breaking- प्रदेश सरकार (State Government) ने राज्य के वर्ष 2024-25 के बजट की तैयारियां कर दी शुरू, नए वित्तीय वर्ष के बजट के लिए प्रदेश सरकार ने जनता से मांगे सुझाव

doonprimenews

Leave a Comment