Doon Prime News
uttarakhand

Doon Mussoorie Ropeway : धामी सरकार का चमत्कार – अब पहाड़ में उड़ेगी कार। जानिए पूरी खबर।

पहाड़ों की रानी मसूरी तक पहुंचना अक्सर मुसीबत बन जाता है ख़ास कर टूरिस्ट सीजन में तो चंद मिनटों का सफर घंटों में बीतता है। देहरादून के राजपुर रोड से जिस घुमावदार हरे भरे पहाड़ी रास्ते को देखकर आपका दिल झूमने लगता है अब आपका दिल हवा में उड़ते हुए नज़ारे देख रोमांच से भरने वाला है। अगर आप देहरादून और आसपास के इलाकों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए ये शानदार खबर है। जल्द ही देहरादून में देश का सबसे लंबा रोपवे तैयार होने वाला है जो देहरादून से मसूरी तक आपको हवा में उड़ा के ले जायेगा।

योजना ने समय से कामयाबी हासिल कर ली तो आपको देहरादून से मसूरी पहुंचने में केवल 20 मिनट का समय लगेगा। जिस दूरी को सड़क से पूरा करने में अभी 1 से 2 घंटे का समय तक लग जाता है। लेकिन अब देहरादून को मसूरी से जोड़ने वाली रोपवे का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। देहरादून से मसूरी के बीच केबिल कार (रोपवे) परियोजना को तैयार करने की जिम्मेदारी मसूरी स्काई कंपनी प्रा. लि. को सौंपी गयी है, जिसमें कई अन्य कंपनियां भी मदद पहुंचा रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार यह रोपवे भारत का सबसे लंबा रोपवे सिस्टम होने वाला है, जिसमें मोनो-केबिल रोपवे का इस्तेमाल किया जाएगा। करीब 300 करोड़ रुपयों की लागत से इस परियोजना को तैयार किया जा रहा है। देहरादून से मसूरी के बीच की दूरी करीब 33 किमी है, यह रोपवे करीब 5.5 किमी लंबा होने वाला है। यह रोपवे भारत का पहला होगा, जिसमें 10 सीटर केबिन का इस्तेमाल किया जाएगा। पूरी तरह से सुरक्षित इन केबिल कार के दरवाजे ऑटोमेटेड होंगे, जो खुद-ब-खुद खुलेंगे और बंद होंगे। मिली जानकारी के अनुसार इस रोपवे के सितंबर 2026 तक पूरी तरह से तैयार होने की संभावना है। मसूरी में टूरिस्ट सीजन और बर्फ़बारी के दौरान होने वाली ट्रैफिक जाम से पर्यटकों को राहत दिलाने के लिए यह रोपवे एक संजीवनी बनेगी। यही नहीं भारत का ये पहला रोपवे होगा, जो पर्यटन के साथ-साथ उत्तराखंड के ही दो शहरों के बीच आसानी से आवाजाही के उद्देश्य से तैयार किया जा रहा है। इस रोपवे में एक तरफ से एक घंटे में करीब 1300 यात्रियों को लेकर जाने की क्षमता रहेगी। यह रोपवे ऑल वेदर रोपवे होगा, जिसपर बारिश या फिर बर्फबारी का कोई असर नहीं पड़ेगा। इस रोपवे का संचालन पूरे साल किया जाएगा। तो क्या आप भी हवा में उड़ने को है तैयार क्योंकि जल्द खत्म होगा इंतज़ार

Related posts

Auli : 8 और 9 अप्रैल को होगा स्काई रनिंग और स्काई अल्ट्रा रेस प्रतियोगिता का आयोजन,देशभर के अलग -अलग राज्यों के 150से ज्यादा प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

doonprimenews

Uttarakhand Breaking- उत्तराखंड में हुआ बहुत बड़ा सड़क हादसा, कांवड़ियों के वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

doonprimenews

उत्तराखंड में पहली बार एक साथ दो जगहों पर हो रहा विधानसभा सत्र, जानें क्यों ?

doonprimenews

Leave a Comment