Doon Prime News
dehradun crime

कोतवाली विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डुमेट पर जमीन दिखाने के विवाद को लेकर हुई हत्या का वांछित 25000 का इनामी शातिर अपराधी आया दून पुलिस की गिरफ्तार किया।

कोतवाली विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डुमेट पर जमीन दिखाने को लेकर हुई हत्या का वांछित 25000 का इनामी शातिर अपराधी आया दून पुलिस की गिरफ्त में

दिनांक 25.11.2023 को श्री निर्मल सिंह तोमर पुत्र भगेल सिंह ग्राम –डुमेट पो0ओ0 –अशोक आश्रम चीलियों थाना –विकासनगर देहरादून के द्वारा मुज्जफरनगर उ0प्र0 के कुछ बदमाशो के द्वारा भुमि विवाद को लेकर श्री भगेल सिह की हत्या कर दी गयी थी जिसमे 05 अभियुक्तो के नाम प्रकाश मे आये जिसमे अभियुक्त 01- शुभम पुत्र शुभे राम निवासी ग्राम सकोती थाना मवाना मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष 02- पुनीत उर्फ विनीत पुत्र जगरेश उर्फ सतवीर निवासी औरंग शाहपुर डिकी थाना मेडिकल मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष 03-रोहित पुत्र विजय राम निवासी ग्राम दसउ त0कालीस देहरादून 04-राहुल पुत्र शान्ति प्रकाश निवासी ग्राम कैनोठा लकश्यार थाना कालसी देहरादून को दिनांक 25.11.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था तथा एक अन्य बदमाश नीटू गुज्जर उर्फ अरविन्द सिह पुत्र पीतम सिह निवासी बिजोपुरा थाना छपार जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था । अभियुक्त निट्टु गुज्जर उर्फ अरविन्द उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु मा0न्यायालय से NBW तथा 82/83 crpc की कार्यवाही की गयी फिर भी अभियुक्त गिरफ्तारी के डर से लगातार फरार चल रहा था । अभियुक्त निट्टु गुज्जर उर्फ अरविन्द सिह पुत्र पीतम सिह निवासी बिजोपुरा थाना छपार जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 को आज देहरादून पुलिस व उत्तराखंड STF व उ0प्र0 STF के संयुक्त कार्यवाही में मिर्जापुर सहारनपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त को समय से मा0न्यायालय पेश किया जायेगा ।
नाम पता अभियुक्त
1- नीटू गुज्जर उर्फ अरविन्द सिह पुत्र पीतम सिह निवासी बिजोपुरा थाना छपार जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 । उम्र ..
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
1- मु0अ0स0 453/2023 धारा 302/307/120बी भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ।
2- मु0अ0स0 454/2023 धारा 394/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट ।

Related posts

मुंबई में श्रद्धा वॉलकर जैसा हत्याकांड, लिव इन पार्टनर ने युवती के किए कई टुकड़े फिर प्रेशर कुकर में उबाला….

doonprimenews

कालसी चकराता मार्ग पर बारिश के कारण लंबे समय तक लगा जाम, पूरे 3 घंटे बाद खुला मार्ग

doonprimenews

ऋषिकेश में हुआ दर्दनाक हादसा, ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर

doonprimenews

Leave a Comment