Doon Prime News
uttarakhand dehradun

कालसी चकराता मार्ग पर बारिश के कारण लंबे समय तक लगा जाम, पूरे 3 घंटे बाद खुला मार्ग

देहरादून – भारी बारिश के चलते देर रात को कालसी चकराता मोटर मार्ग जजरेड के पास बंद हो गया था। यहां पहाड़ी से भूस्खलन होने भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया था। जिससे वाहनों का आवागमन ठप हो गया था। सड़क बंद होने की सूचना पर लोनिवि सहिया की ओर से जेसीबी मशीन भेजी गई। रविवार कों करीब 3 घंटे बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।

यह भी पढ़े – पीएम मोदी की दुबारा से सरकार बनने की कामना लेकर पहुँचे दो कांवडिए हरिद्वार

वहीं, मलबा आने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग सहिया की सहायक अभियंता राधिका शर्मा ने बताया कि बारिश के कारण जजरेड पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से सड़क बंद हो गई थी। जिसके बाद मौके पर एक जेसीबी मशीन लगाकर सड़क से मलबा हटा दिया गया है। अब सड़क को यातायात के लिए सुचारु कर दिया गया है। वहीं, उन्होंने चालकों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है।

Related posts

यहां अज्ञात बीमारी के कारण एक ही परिवार के 2 बच्चों की मृत्यु , जानिए क्या है पूरा मामला।

doonprimenews

चमोली के हेलंग में बिल्डिंग टूटने से बड़ा हादसा 2 लोगों की मौत 4 मजदूर घायल ।

doonprimenews

Ankit murder case :एसआईटी ने कसाब -श्रद्धा मामले को बनाया नजीर, आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने के लिए हाईकोर्ट में दाखिल किया जवाब

doonprimenews

Leave a Comment