Doon Prime News
dehradun

पूरे देश में जय श्री राम की गूंज, देहरादून के तपोवन एन्क्लेव में कुछ इस तरह मनाया जा रहा राम के आगमन का उत्सव, देखें तस्वीरें

आज पूरे देश में जय श्री राम की गूंज गूंज रही है।अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का खुमार देशभर में चढ़ा है। उत्सव की तमाम तरह की तैयारियों के साथ ही धर्मग्रंथों की खरीदारी का भी क्रेज बढ़ा है। खासकर श्रीरामचरितमान की खरीदारी में सबसे ज्यादा उछाल है। दूनवासियों ने डेढ़ महीने में ही इसकी ढाई से अधिक प्रतियों को अपना बना लिया है।जहाँ अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हो रहा है वहीं पूरे देश में जगह -जगह यह उत्सव सभी अपने अपने तरीके से मना रहे हैं।


देहरादून में भी इसकी धूम दिखाई दे रही है।जगह जगह श्री राम के नाम से रैली का आयोजन,राम -सीता पाठ आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तपोवन एन्क्लेव में स्थित शिव मंदिर में भी आज दिनांक 21.01.2024को महिला समिति द्वारा कलश यात्रा निकली गई जिसमें आसपास की महिलाओं और पुरुषों ने अपना बढ़ -चढ़कर योगदान दिया।कलश यात्रा में सभी पीले वस्त्र पहने, कलश और राम के झंडे लिए बहुत ही खूबसूरत नजर आए।कलश यात्रा के दौरान जलपान और अंत में हलवा प्रसाद वितरण किया गया।

यह भी पढ़े –*Matrimonial site : हो जाइए सावधान ..इंटरनेट पर शादी से पहले के इन्वेस्टमेंट प्लान आपकी जेब और बैंक खाता कर सकते हैं पूरी तरह खाली, जानिए कैसे*


बता दें की तपोवन एन्क्लेव में शिव मंदिर समिति द्वारा प्रत्येक त्योहार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।यहाँ कल दिनांक 22.01.2024को सुन्दरकाण्ड और भोजन का भी कार्यक्रम किया जा रहा है। अपने राम के आने की ख़ुशी में रात्रि में मंदिर को दीपकों से सजाने का भी प्रबंध किया गया है।जिस प्रकार से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और लोगों में श्रीराम के आगमन को लेकर उत्सुकता है उससे यही प्रतीत होता है की लोग वाकई में श्रीराम के आगमन का काफी समय से इंतजार कर रहे थे जो की अब खत्म होने जा रहा है।

युग राम राज का आया है….जय श्री राम… जय श्री राम के जयकारों की गूंज शनिवार को भी शहर में सुनाई दी। रामनामी पटके और झंडे लिए जब दूनवासियों ने रामराज्य शोभायात्रा निकाली तो शहर में रामसेना नजर आई। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले दून की श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव समिति ने रामराज्य शोभायात्रा निकाली। इसमें एक किलोमीटर से ज्यादा दूर तक राम के भजनों पर नाचते केवल रामभक्तों का सैलाब दिखा।

Related posts

Uttarakhand :भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कार्यकारिणी का किया विस्तार एक प्रदेश प्रवक्ता समेत 17कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति करी

doonprimenews

पड़ोस में रहने वाले लडको ने युवती की पिटाई, युवती की हुई मौत परिवार ने नहीं किया तीन दिन से अंतिमसंस्कार

doonprimenews

Dehradun :अब 6घंटे की दूरी महज 4.45घंटे में होगी पूरी, दिल्ली से देहरादून का आसान होगा सफर, प्रधानमंत्री ने दी उत्तराखंड को दी वन्दे भारत के रूप में बड़ी सौगात

doonprimenews

Leave a Comment