Doon Prime News
dehradun

Dehradun :आज रहेगा सहारनपुर चौक से दरबार साहिब तक जीरो जोन,कई रूट किए जाएंगे डाइवर्ट,झंडाजी मेले को देखते हुए लिया गया फैसला

खबर देहरादून से जहाँ झंडाजी मेले को लेकर रविवार को शहर के कई रूट डायवर्ट रहेंगे। इसके लिए सहारनपुर चौक से दरबार साहिब तक का रास्ता जीरो जोन रहेगा। इस तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकेगी।


जी हाँ,यातायात पुलिस ने वाहनों के लिए चार बड़ी पार्किंग भी निर्धारित की हैं। इसके अलावा विभिन्न राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए भी रूट अलग से तय किए गए हैं। एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि इसके लिए जनता से भी सहयोग की अपील की गई है। विभिन्न जगहों पर बैरियर लगाकर ट्रैफिक रोककर चलाया जाएगा।


यह है रूट डायवर्जन प्लान

बिंदाल से तिलक मार्ग की ओर और यहां से तालाब की ओर चार पहिया वाहन नहीं चल सकेंगे


सहारनपुर चौक से दरबार साहिब की ओर किसी भी तरह का वाहन नहीं आ सकेगा


पीपलमंडी चौक से हनुमान चौक होते हुए कोई भी वाहन सहारनपुर चौक नहीं भेजा जाएगा


कांवली रोड गुरुराम राय स्कूल रोड से भी किसी भी तरह का वाहन दरबार साहिब की ओर नहीं जाएगा


झंडा आरोहण के समय बैंड बाजार की ओर से दरबार साहिब की ओर कोई वाहन नहीं आएगा। यह मार्ग जीरो जोन रहेगा


झंडा आरोहण के समय सहारनपुर चौक, गऊघाट तिराहा, दर्शनीगेट, मोची गली, तालाब के चारों ओर, भंडारी चौक पर बैरियर लगाकर वाहन नहीं भेजे जाएंगे। यह मार्ग भी जीरो जोन रहेगा


इतना ही नहीं मातावाला बाग से सभी संगतों के वाहनों को भंडारी बाग बांबे बाग पार्किंग स्थल पर ही पार्क कराया जाएगा


अलग -अलग जगहों से आने वाले वाहनों के लिए रूट
हिमाचल प्रदेश, हरियाणा से आने वाले वाहनों का रूट : सिंगनीवाला–नयागांव–शिमला बाई पास चौक–मातावाला बाग पार्किंग स्थल


पंजाब, उत्तरप्रदेश से आने वाले वाहनों का रूट : आशारोड़ी होते हुए शिमला बाई पास चौक से मातावाला बाग पार्किंग स्थल


हरिद्वार रोड से आने वाले वाहनों का रूट : रिस्पना से कारगी चौक से भंडारी बाग पार्किंग स्थल

यह भी पढ़े –*Google Pixel 7a के स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले ही हुए लीक*


यह होंगे पार्किंग स्थल
बांबे बाग


झंडा ग्राउंड पार्किंग


विराट पार्किंग


हिंदू नेशनल स्कूल पार्किंग

Related posts

छात्रा पर फायर झोंकने वाला निकला उसका प्रेमी,प्यार में मिला धोखा तो आवेश में आकर देसी तमंचा लेकर निकला था प्रेमी

doonprimenews

लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड के सभी बूथों पर तैनात रहेंगी सीएपीएफ, लापरवाही पर पुलिस अफसरों की होगी जवाबदेही

doonprimenews

किराए के फ्लैट्स पर चल रहा था अनैतिक देह व्यापार का धंधा,पुलिस ने किया पर्दाफाश एक महिला समेत 4ब्रोकर गिरफ्तार

doonprimenews

Leave a Comment