Doon Prime News
dehradun Uncategorized uttarakhand

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद देहरादून में हटाए गए बैनर पोस्टर; सात करोड़ से अधिक की धनराशि हुई सीज |

आदर्श आचार संहिता प्रदेश में लागू होने के बाद चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में 16 और 17 मार्च को विभिन्न सरकारी और निजी भवनों से 40 हजार से अधिक पोस्टर और बैनर हटाये गये.वहीं, 1 मार्च से 16 मार्च तक सात करोड़ से ज्यादा की शराब और नशीली दवाएं जब्त की गईं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम के निर्देशों के क्रम में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने सोमवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में आदर्श आचार संहिता और मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का प्रस्तुतीकरण किया।

यह भी पढें- आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर दून पुलिस लगातार अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है

कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य के हर जिले में निर्धारित मात्रा से अधिक शराब और नकदी जब्त करने की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में 16 मार्च से 17 मार्च तक 24 घंटे में करीब 40 हजार इमारतें जब्त की गईं. पोस्टर और बैनर हटा दिए गए हैं.उन्होंने बताया कि राज्य में एफएसटी, स्टेटिक सर्विलांस (एसएसटी) टीम तथा क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया जा चुका है और ये सक्रिय हैं। राज्य में एफएसटी की संख्या 293 एवं क्यूआरटी की संख्या 158 है.

Related posts

CNG वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत की खबर, यहां जानिए पूरी खबर

doonprimenews

सेल्फी लेना पड़ा महंगा, यहां उत्तर प्रदेश के तीन दोस्त सेल्फी लेने के चक्कर में गंगा नदी में बह गए

doonprimenews

नैनीताल में ईद के बाद भी भारी भीड़ का असर, मसूरी में भी पर्यटकों की भीड़।

doonprimenews

Leave a Comment