Demo

Uttarakhand Breaking- आज की बड़ी खबर आ रही सामने. बता दे की देहरादून (Dehradun) के झाझरा (Jhajhra) में मंगलवार सुबह प्लाट में रखे गैस सिलिंडरों (Gas Cylinders) से क्लोरीन गैस (Chlorine Gas) का रिसाव हो गया। जिस कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। जिसके तुरंत बाद सूचना मिलते ही Police Station Premnagar मौके पर पहुंची और इलाके को खाली कराया।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना तड़के की बताई जा रही है। बता दे की Police Station Premnagar को सूचना मिली कि झाझरा (Jhajhra) क्षेत्र के एक खाली प्लाट में गैस सिलिंडरों (Gas Cylinders) से रिसाव हो रहा है। वही, सूचना पर Senior Superintendent of Police समेत SDRF
और NDRF की टीमें पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि गैस सिलिंडरों (Gas Cylinders) से रिसाव होने के तुरंत बाद आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को निकालते हुए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। मौके से गैस सिलिंडरों (Gas Cylinders) को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, जिसके बाद SSP ने अधिकारियों का निर्देश दिए कि मामले की जांच की जाए कि सिलिंडरों को प्लाट में किसने रखा।

Share.
Leave A Reply