Doon Prime News
uttarakhand

सीएम धामी की कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त इन विषयों पर हुई चर्चा, ये लिए गए बड़े फैसले

उत्तराखंड में कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त 52मामले में हुई चर्चा


रेरा का ढाँचा,31पद किए सृजित


आवास विभाग खोलेगा दिव्यांग बच्चों के लिए स्कूल,पुरकुल में सरकार द्वारा दी जाएगी जमीन
PWD के गेस्ट हाउस में मसूरी में मल्टीस्टोरी पार्किंग का किया जाएगा निर्माण
कारागार में बंदी रक्षक अब वरिष्ठ अधिकारी गढ़वाल और कुमाऊं के नियुक्त करेंगे
खेल विकास निधि बनाने का फैसला, सीएम के अध्यक्षता में कमेटी गठित
स्टार्ट Up नीति क़ो मिली मंजूरी

MSME निजी क्षेत्रों में औद्योगिक एस्टेट बनाए जाएंगे सरकर ने दी मंजूरी, उद्योगपति दिखा रहे हैं इंटरेस्ट सिडकुल इसे डेवलप करेगा पहाड़ में 2 एकड़ और मेदान में 30 एकड़ में बनेगा


खटीमा में वकीलों के चेम्बर बनेगा


अर्थ संख्या विभाग में अपर निदेशक का पद सृजित


मेट्रो nou विभागो की जमीने 1 रूपए लीज में दी जाएगी


100 बसे लेने जा रहा हैं परिवहन विभाग

देहरादून: स्टार्ट अप नीति को मिली मंजूरी, देश की सबसे बेहतर नीति बनाने की कोशिश

एमएसएमई के तहत उद्योगों की स्थापना को लेकर कई फैसले
उत्तराखंड सरकार ने निजी क्षेत्र के साथ सिडकुल का ज्वाइन वेंचर करने का लिया फैसला

खटीमा में अधिवक्ता चेंबर के लिए 90 साल की लीज को मंजूरी

सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन को भारत सरकार की पॉलिसी के तहत किया गया

आयुर्वेदिक महाविद्यालय की रिटायरमेंट age को 60 से 62 किया गया

विद्यालय शिक्षा में नई शिक्षा नीति के तहत दिव्यांग बच्चो के लिए 285 विशेष शिक्षको की होगी नियुक्ति

देहरादून में मेट्रो नियो के लिए विभागीय जमीन 01 रुपए लीज पर दी जाएगी
msme में केवल ऑनलाइन व्यवस्था आज से लागू

स्टेट मिलेट मिशन को राज्य कैबिनेट की मंजूरी, मंडवे को दिया जाएगा बढ़ावा

श्रम विभाग के तहत पंजीकरण में 20 दिन के बाद स्वत पंजीकरण माना जायेगा

पीडब्ल्यूडी विभाग को नियमावली में संशोधन

यह भी पढ़े -*एसआईटी के हत्थे चढ़े दो और आरोपी,सहारनपुर में रिजॉर्ट में छात्रों को पटवारी का पेपर पढ़वाने के साथ ही कर रहे थे निगरानी*

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चीफ़ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में eco tourism समिति का गठन, वन क्षेत्रों में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाने पर होगा फोकस

देहरादून: ग्राम्य विकास विभाग के तहत स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तरीय संस्था का गठन, सामान की मार्केटिंग पर करेगी फोकस

आवास विभाग के तहत हरिद्वार में पीआरटी सिस्टम को लागू करने के लिए डीपीआर तैयार, लागू करने की मंजूरी
राजस्व विभाग में ऑनलाइन व्यवस्था के तहत संशोधित किया गया

एमएसएमई के तहत कस्टमाइज पैकेज की नीति को मंजूरी, 200 करोड़ से ज्यादा के इन्वेस्टमेंट और 500 को रोजगार की होगी बात

शिक्षा विभाग में पीएम पोषण योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक सप्ताह में मिलने वाला फोर्टीफाइड दूध अब 1 की जगह 2 दिन दिया जाएगा

वित्त विभाग ने बढ़ाए जमीनों के सर्कल रेट, तीन साल बाद हुआ रिवीजन, पहाड़ों में 10 से 15 प्रतिशत इजाफा

परिवहन विभाग की वाहन क्रय पॉलिसी 2016 के बाद हुई संशोधित

Related posts

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, हादसे में पति-पत्नी की मौत, बेटी घायल

doonprimenews

Big Breaking- नाला उफान पर आने के बाद तेज बहाव के कारण गोलापुर का ग्रामीण नाले में बहा, एसडीआरएफ (SDRF) टीम कर रही तलाश

doonprimenews

उत्तराखंडवासियों के लिए बड़ी खबर, जल्द शुरू होने वाली है 5जी सेवा,जानिए किस दिन से शुरू होगी 5जी सेवा

doonprimenews

Leave a Comment