Uttarakhand News- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां हम आपको सूत्रों के मुताबिक बताने जा रहे हैं कि PM से मुलाकात के दौरान CM Dhami ने पर्यटन, सड़क, बिजली समेत कई मुद्दों पर की चर्चा।
सनातन संस्कृति की कीर्ति पताका विश्व पटल पर फहराने वाले, प्रभु श्रीराम के अनन्य उपासक, सशक्त और शक्तिशाली भारत के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से नई दिल्ली में भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया और उन्हें बागेश्वर के प्रसिद्ध ताम्र शिल्प पर आधारित उत्पाद… pic.twitter.com/sCA362Zy24
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 18, 2024
बता दे की इन दिनों CM Pushkar Singh Dhami दिल्ली (Delhi) के दौरे पर हैं। गुरुवार को CM ने PM Modi से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने PM को बागेश्वर (Bageshwar) के प्रसिद्ध ताम्र शिल्प पर आधारित उत्पाद भेंट किए। साथ ही Global Investors Summit–2023 के दौरान निवेश की ग्राउंडिंग के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। वहीं, सहकारिता से जुड़े सभी सदस्यों के परिवारों की आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में सुरक्षा के दृष्टिगत Cooperative Farmer Samriddhi Card Scheme (NaMo Cooperative Armor Card) प्रारंभ करने के विषय में आदरणीय Prime Minister जी को अवगत कराया।