Doon Prime News
chamoli

Badrinath Highway :लामबगड़ में हुआ भारी भूस्खलन, हाईवे का 10मीटर हिस्सा तबाह,700तीर्थयात्री भी फंसे

बड़ी खबर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश कहर बनकर बरप रही है । बुधवार शाम बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में भारी भूस्खलन हो गया। इसमें हाईवे का करीब 10 मीटर हिस्सा तबाह हो गया। जिसके कारण पुलिस ने यात्री वाहनों को बदरीनाथ धाम, पांडुकेश्वर और लामबगड़ में रोक दिया है। इसी के साथ विभिन्न जगहों पर करीब 700 तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। उधर, सीमा सड़क संगठन ने हाईवे को खोलने का काम शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़े -*Kotdwar :कोटद्वार -पौड़ी नेशनल हाईवे 12से अधिक स्थानों पर  हुआ तबाह, गढ़वाल क्षेत्र से टूटा संपर्क*

बता दें की मौसम विभाग ने देहरादून सहित पांच जिलों के लिए ऑरेंज और शेष जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इन जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली चमकने और तीव्र बारिश होने की संभावना है। हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका हैं।

Related posts

Uttarakhand :जोशीमठ -मलारी मोटर मार्ग पर अतिवृष्टि से अचानक बढ़ा गिर्थी नदी का जलस्तर,खतरे में आया चीन सीमा को जोड़ने वाला पुल

doonprimenews

Badrinath dham :बदरीनाथ धाम पहुंचे अभिनेता रजनीकांत, उनकी एक झलक पाने और फोटो खींचवाने को उत्सुक नजर आए प्रशंसक

doonprimenews

Chamoli :आज से पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी विश्व धरोहर फूलों की घाटी, हिमखंडों के बीच से गुजरेंगे पर्यटक

doonprimenews

Leave a Comment