Doon Prime News
tech

Portable Power Station: मार्केट में ऐसा पावर स्टेशन हुआ लॉन्च, जिससे सालों-साल आपके बिजली का बिल आएगा जीरो

सीजन कोई भी हो, बिजली के बिल की टेंशन हर समय रहती है. गर्मी में ज्यादा AC और कूलर चलने से बिजली की खपत ज्यादा होती है तो वहीं ठंड में गीजर और हीटर से बिजली का बिल ज्यादा आता है. मार्केट में कई ऐसे पोर्टेबल पावर स्टेशन अवेलेबल हैं, जो बिना बिजली के सबकुछ चला सकते हैं. GOKKCL नाम की कंपनी पोर्टेबल पावर स्टेशन बनाती है, जिनकी कीमत काफी कम होती है और खास बात यह है कि यह बिजली से नहीं बल्की धूप से चार्ज होते हैं. कंपनी ने अब GOKKCL 2000 और GOKKCL 1200 पोर्टेबल पावर स्टेशनों को लॉन्च किया है, जो 2000kW तक बिजली देने में सक्षम हैं और दोनों में कई पावर आउटलेट हैं. रेंज के लिए इसमें USB-A, USB-C, and AC शामिल है.

GOKKCL 2000, 2000W बिजली और GOKKCL 1200, 1200W बिजली देने के लिए रेट किया गया है. यह कई डिवाइस को एक साथ चला सकता है. GOKKCL 2000 का वजन 22 किलो है तो वहीं GOKKCL 1200 का 12.5 किलो है. छोटे वाले पावर स्टेशन में 960Wh की बैटरी है वहीं बड़े पावर स्टेशन की बैटरी 1,997Wh LiFeP04 है. बड़ा मॉडल 65W रेफ्रिजरेटर को 30 घंटे और 50Wh लैपटॉप को 39 बार चार्ज कर सकता है. वॉल आउटलेस से इसको दो घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं.

दोनों पावर स्टेशन को 400W सोलर पैनल की मदद से चार्ज किया जा सकता है. बड़े मॉडल का साइज 386 x 275 x 306 mm है जबकि छोटे मॉडल का साइज 386 x 225 x 317 mm है.

GOKKCL 1200 की कीमत HK$ 4,255 (44,244 रुपये) है और GOKKCL 2000 की कीमत HK$6,425 (66,894 रुपये) है. अमेरिका में दोनों मॉडल्स की कीमत 899 डॉलर (72,983 रुपये) और 1,399 डॉलर (1,13,575 रुपये) है. हांगकांग में यह सेल पर जा चुका है और अमेरिका में यह अगले महीने अवेलेबल होगा. बाकी देशों में भी इसे लॉन्च किया जाएगा, लेकिन कीमत अलग हो सकती है.

Related posts

Portronics ला रहा है ऐसा धमाल मचाने वाला projector, जो घर की दीवार को बना देगा 200इंच का टीवी

doonprimenews

Parking Feature- अगर आप भी चलाते हैं Apple का फोन, अगर हां तो एप्पल लाया आपके लिए धमाकेदार फीचर, जानिए क्या है फीचर

doonprimenews

क्या आप भी खरीदना चाहते है 10 हज़ार से कम का स्मार्टफोन तो यहाँ देखे लिस्ट

doonprimenews

Leave a Comment