Doon Prime News
tech

क्या आप भी खरीदना चाहते है 10 हज़ार से कम का स्मार्टफोन तो यहाँ देखे लिस्ट

स्मार्टफोन

Smartphones में दिन ब दिन नए फीचर्स आते जा रहे हैं। ऐसे में इनका बजट बढ़ना भी लाजिमी है। यानी ज्यादा फीचर वाले फोन के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। जहाँ कुछ साल पहले मिड रेंज बजट वाले फोन्स ₹10,000 में आ जाते थे, अब इस कीमत पर आपको बजट में स्मार्टफोन नहीं मिलते।

हालांकि चीनी बायरस ने कम कीमत वाले स्मार्टफोन जरिये ही भारतीय बाजार में जगह बनाई है। यही वजह है कि बढ़ती कीमतें उनके लिए चुनौती बनती जा रही। इस चुनौती से बचने के लिए ₹10,000 के बजट में भी कुछ फोन्स लॉन्च करती रहती है। जानते है ऐसे ही कुछ फोन्स के बारे में।

Redmi 10A
इस बजट में आप Redmi 10A को खरीद सकते हैं। ये फ़ोन Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका 4GB रैम +64 GB स्टोरेज वेरिएंट ₹8299 में आपको मिल जायेगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर 5000 mAh की बैटरी Helio G25 प्रोसेसर और 13 MP का रियर कैमरा मिल जाता है। दमदार बिल्ट क्वालिटी वाला ये एंट्री लेवल यूजर्स के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है।

Realme Narzo 50i Prime
कम बजट वाले दमदार फोन्स की लिस्ट में Realme का ये डिवाइस भी शामिल है। इसके 4GB RAM+64 GB स्टोरेज वेरियंट को आप ₹8999 में खरीद सकते हैं। हैंडसेट Android 11 पर बेस्ड UI पर काम करता है। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी, Unisoc T612 प्रोसेसर, 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा होता है।

यह भी पढ़े – पाकिस्तान में मिला जसप्रीत बुमराह का हमशक्ल बच्चा, वायरल हो गई फोटो, देखकर आप भी रह जाओगे हैरान

Lava Blaze 5G
Lava का ये फ़ोन एकमात्र ऑप्शन है, जो 5G सपोर्ट के साथ इस बजट में आता है। हालांकि कंपनी इसे इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लाँच किया है। ये हैंडसेट 5000 mAh बैटरी, 50 MP कैमरा ऐंड्रॉयड 12 और Mediatek Dimensity700 प्रोसेसर के साथ आता है फ़ोन को आप ₹9999 की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

Vivo Y02
Vivo ने इस फ़ोन को हाल ही में लाँच किया है। जो सिर्फ एक कॉन्फिगरेशन 3GB और 32 GB का स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत ₹8999 है। इसमें काफी पुराना Mediatek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है। फ़ोन एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर काम करता है। इसमें 8 MP का रियर और 5 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसे पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है।

Poco M5
वैसे तो ये फ़ोन ₹10,400 की शुरुआती कीमत पर आता है मगर आप इसे डिस्काउंट के बाद कम कीमत में भी खरीद सकते हैं। इसका 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज ऑप्शन इस कीमत पर आपको मिल जायेगा।

इसमें Mediatek Helio G 99 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। इसमें 50 MP के मेन लैंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया। फ्रंट में कंपनी ने 8MP का लेंस भी दिया है।

Related posts

iPhone 14 में यह हैं नए फीचर, देखकर खुद को खरीदने से नहीं रोक पाएंगे आप।

doonprimenews

Samsung लाया है एक नया फ़ोन Samsung Galaxy F54 5G सामने आये कुछ नए फीचर

doonprimenews

VI के इस नए प्लान में ग्राहकों को बिना अतिरिक्त चार्ज के मिलेगा डबल डेटा, Jio-Airtel से है टक्कर

doonprimenews

Leave a Comment