Doon Prime News
tech

Money Transfer- क्या आप Google Pay से लेकर Paytm तक की डेली लिमिट जानते हैं, अगर नहीं तो यह खबर आपके लिए है

अगर आप दिन की चाय से लेकर रात का डिनर ऑनलाइन मंगवाते हैं या फिर इनके लिए Online Money Transfer करने वाले Apps पर निर्भर रहते हैं तो अब आपको इनकी डेली लिमिट भी जान लेनी चाहिए. दरअसल, इन ऐप्स की एक लिमिट है और अगर आप उसे जाने बगैर दनादन ट्रांजैक्शन करेंगे तो ट्रांजैक्शन बीच में ही ब्लॉक हो जाएगा और इसकी वजह से आपको काफी समस्या हो सकती है. ऐसा ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कौन से ऐप में क्या ट्रांजैक्शन लिमिट है.

PhonePay

PhonePay भी एक बेहद ही पॉपुलर ऐप है जिसकी बदौलत आप पूरे दिन में ₹1,00,000 किसी को भी भेज सकते हैं या फिर आप 1 घंटे में ₹20,000 का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इस ऐप में भी आप दिनभर में 20 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और 1 घंटे में आपको सिर्फ 5 ट्रांजैक्शन करने की ही छूट होती है.

Paytm

सबसे पहले हम आपको Paytm के बारे में बताने जा रहे हैं जो तब से चर्चा में आए हैं जब से India में नोटबंदी हुई थी और तब से लेकर अब तक करोड़ों यूजर्स ने इसका इस्तेमाल किया है. आप इस ऐप के जरिए दिन भर में ₹1,00,000 ट्रांसफर कर सकते हैं. इतना ही नहीं हर 1 घंटे में ₹20,000 भेज सकते हैं. इस ऐप की बदौलत आप दिनभर में 20 ट्रांजैक्शन या फिर 1 घंटे में 5 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

Google Pay

Google Pay भी एक पुराना मनी ट्रांसफर एप है जो काफी आसान है क्योंकि बहुत सारे यूजर्स रेगुलर बेसिस पर इसका इस्तेमाल करते हैं आपको बता दें कि नाम दिनभर में इस ऐप के जरिए 10 ट्रांजैक्शन ही कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से आप मैक्सिमम ₹1,00,000 भेज सकते हैं.

Amazon Pay

Amazon Pay की बात करें तो यूजर्स किस App की मदद से ₹1,00,000 से ज्यादा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे.

Related posts

Apple लॉन्च करने जा रहा है iphone 14की धमाकेदार series,कीमत सुनकर आप खुद को खरीदने से रोक नहीं पाएंगे

doonprimenews

इस सेल से आप भी ख़रीद सकते है Realme के जबर्दस्त फिचर्स वाले स्मार्टफोन वो काफी कम कीमत में

doonprimenews

कम बजट में ले जाएं यह 15000 से कम कीमत वाले स्मार्ट टीवी, जानिए इनके शानदार फीचर्स के बारे में खास जानकारी

doonprimenews

Leave a Comment