Doon Prime News
tech

ऑनर ला रहा है अपना धमाकेदार डिजाइन और कलरर स्मार्टफोन।

honor

Honor डोमेस्मेटिक मरकेट में Honor 80 Pro स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन को लॉन्च किया गया है। इस फोन के फीचर्स काफी हद तक Honor 80 सीरीज के फोन Honor 80 Pro से मिलते हैं। Honor 80 Pro स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन तीन रंगों में आता है। नए फोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा ऑनर 80 प्रो स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज मिलता है। फोन में 4800mAh की बैटरी है जिसके साथ 66W का फास्ट एथेनेट मिलता है।

Honor 80 Pro Straight Screen Edition की कीमत

Honor 80 Pro स्ट्रेट स्क्रीन एडिशन की कीमत 3,599 चीनी युआन यानी करीब 43,300 रुपये रखी गई है। 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाला फोन एक ही वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके बाद इस फोन को ब्राइट ब्लैक, इंक जेड ग्रीन और मॉर्निंग ग्लो कलर में खरीदा जा सकता है। इस फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग की अभी कोई खबर नहीं है।

Honor 80 Pro Straight Screen Edition की स्पेसिफिकेशन

Honor 80 Pro Straight Screen Edition में डुअल सिम के साथ एंड्राइड 12 आधारित Magic OS 7.0 है। इसके अलावा इसमें 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1000 निट्स है। फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एडर्नो 730 GPU, 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज है।

Honor 80 Pro Straight Screen Edition का कैमरा

Honor 80 Pro Straight Screen Edition में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 160 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का AI कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.4 है।

Honor 80 Pro Straight Screen Edition की बैटरी

कनेक्टिविटी के लिए Honor 80 Pro Straight Screen Edition में 5G, ब्लूटूथ v5.2, Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac/ax, NFC, USB OTG, GPS और USB Type-C पोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और फेस अनलॉक भी है। फोन में 4800mAh की बैटरी है जिसके साथ 66W की सुपरफास्ट चार्जिंग है। फोन का कुल वजन 193 ग्राम है।

Related posts

HP ने लॉन्च किया Pavillion Aero 13 , यहां आपको फीचर्स से लेके कीमत की मिलेगी पुरी जानकारी

doonprimenews

अब एक टाइम पर एक ही साथ 4 डिवाइस में कर सकते है WhatsApp का इस्तेमाल

doonprimenews

Parking Feature- अगर आप भी चलाते हैं Apple का फोन, अगर हां तो एप्पल लाया आपके लिए धमाकेदार फीचर, जानिए क्या है फीचर

doonprimenews

Leave a Comment