Doon Prime News
tech

Airtel Plan- एयरटेल ने अपने यूजर्स को दिया बहुत बड़ा तोहफा, अब रोज सस्ते प्लेन में मिलेगा 2GB डाटा, साथ ही मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा

Airtel आज-कल खूब चर्चा में है. Company ने हाल ही में अपने सबसे सस्ते प्लान को महंगा कर दिया. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में प्लान्स की कीमत ज्यादा हो सकती है. इस बीच Airtel ने एक प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है, जिससे डेटा भी ज्यादा मिलेगा और Unlimited Calling की सुविधा तो रहेगी ही. हम बात कर रहे है 359 रुपये वाले प्लान की. आइए जानते हैं अब प्लान के साथ क्या ऑफर किया जाता है…

News report के मुताबिक, Airtel के 359 रुपये वाले Prepaid Plan में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी. अब पूरे महीने के लिए वैलिडिटी मिलेगी. यानी अगर 31 दिन का महीना है तो प्लान पूरे महीने तक चलेगा. वहीं अगर 30 दिन का महीना है तो इतने ही दिन की वैलिडिटी मिलेगी.

Airtel 359 Plan

Airtel के 359 रुपये वाले प्लान में calendar month की वैलिडिटी मिलेगी. इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है. इसके अलाव Unlimited Calling मिलती है तो वहीं रोज 100 SMS दिए जाते हैं.

इसके अलावा अतिरिक्त बेनिफिट्स में Airtel Xstream ऐप का 28 दिनों का मुफ्त सब्सक्रिप्शन, SonyLiv, LionsgatePlay और ErosNow का सब्सक्रिप्शन मिलता है. प्लान के साथ यूजर्स को अपोलो 24X7 सर्कल का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन, फास्टैग पर 100 रुपये का Cashback और hello tunes और विंक का Free access भी मिलता है.

Related posts

Iphone13 पर धमाकेदार ऑफर, मिल रहा है इतने का डिस्काउंट

doonprimenews

Airtel के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में किया ये बड़ा एलान।

doonprimenews

Twitter के मालिक बनते ही Elon Musk ने कई बड़े बदलाव किए हैं, ठीक इसी बीच अब मस्क द्वारा एक और बड़ा फैसला लिया गया, जिसको जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे

doonprimenews

Leave a Comment