Doon Prime News
tech

WhatsApp News- व्हाट्सएप ने कई भारतीयों के व्हाट्सएप अकाउंट किए बंद, देखे कहीं आपका अकाउंट भी तो नहीं है शामिल

WhatsApp ने अपनी मंथली रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि उसने नए IT rules 2021 के अनुपालन में december 2022 के महीने में भारत में 36 lakh से अधिक ‘आपत्तिजनक’ अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें Social Media Platform पर अधिक जिम्मेदारियां डालने के लिए संशोधन किया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है रिपोर्ट में…

3.6 million account को किया ब्लॉक

Company का कहना है कि 1 december से 31 दिसंबर के बीच 3,677,000 WhatsApp account को बैन कर दिया है. इसमें से 1,389,000 account को यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट से पहले एक्टिव रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था.

शिकायत के बाद WhatsApp ने यह accounts को बैन करने का फैसला लिया. बता दें, देश में 400 million से अधिक उपयोगकर्ता हैं, उसे देश में december में 1,607 शिकायत रिपोर्ट मिलीं और ‘कार्रवाई’ के रिकॉर्ड 166 थे. WhatsApp के Spoke Person ने कहा, ‘IT नियम 2021 के तहत, हमने 2022 के महीने में अपनी रिपोर्ट पब्लिश की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp ने december के महीने में 3.6 million से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है.’

इस बीच, एक खुले, सुरक्षित, विश्वसनीय और जवाबदेह इंटरनेट की दिशा में एक प्रमुख बढ़ोतरी देते हुए, Electronics और IT ministry ने ‘digital citizen’ के अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से कुछ संशोधनों को अधिसूचित किया है। Revision Users को ऐसे कंटेंट अपलोड करने से रोकने के लिए उचित प्रयास करने के लिए मध्यस्थों पर कानूनी दायित्व डालते हैं.

Related posts

Flipkart पर सेल शुरू हो गई है और इस सेल में आपको 15हज़ार का फोन सिर्फ 1,725 में मिल सकता है।

doonprimenews

Passport Address- अगर आपका भी पासपोर्ट में गलत पता दर्ज हो तो तुरंत पढ़ें यह खबर, आपके बहुत काम की है यह खबर

doonprimenews

Vivo Y56 स्मार्टफोन ने ली मार्केट में एंट्री , यहां जाने इसके फीचर्स और कीमत

doonprimenews

Leave a Comment