Doon Prime News
sports

34 साल की उम्र में सचिन से पांच शतक पीछे हैं कोहली,2028तक तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड

खबर खेल जगत की।टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 34 साल के हो चुके हैं। लंबे समय तक खराब फॉर्म से जूझने वाले विराट अब फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। उन्होंने अपने 71वें शतक के लिए 1020 दिन का इंतजार किया और अब जमकर रन बरसा रहे हैं। कोहली ने मौजूदा टी20 विश्व कप में चार पारियों में 220 के औसत से 220 रन बनाए हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

खराब फॉर्म से पहले 70 शतक जड़ चुके हैं कोहली


जी हाँ,विराट ने लगभग तीन साल लंबा बुरा दौर देखने से पहले 70 शतक जड़ दिए थे और ऐसा माना जा रहा था कि वह जल्द ही सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। हालांकि, अब विराट के लिए यह रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं होगा। अगर यह मान लिया जाए कि सचिन की तरह विराट भी 40 साल की उम्र तक भारत के लिए खेलेंगे तो विराट को सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए हर साल पांच शतक लगाने होंगे। कुल मिलाकर कोहली के लिए सचिन का रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं होगा। अगर वह सचिन की तरह अपनी फिटनेस और फॉर्म बरकरार रख पाते हैं तो निश्चित रूप से कोहली सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

सचिन से पांच शतक पीछे हैं विराट

बता दें की सचिन ने 34 साल की उम्र में कुल 520 मैच खेल लिए थे और उनके बल्ले से 25525 रन निकले थे। इसमें 76 शतक शामिल थे और उनका औसत 47.88 का था। हालांकि, विराट कोहली ने 34 साल की उम्र तक 477 मैच खेले हैं। मैच खेलने के मामले में विराट सचिन से 43 मैच पीछे हैं। वहीं, उन्होंने अब तक 24350 रन बनाए हैं। रन बनाने के मामले में कोहली 1175 रन पीछे हैं। वहीं, कोहली अब तक 71 शतक लगा पाए हैं और वह सचिन से पांच शतक पीछे हैं।

40 साल की उम्र तक तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट


सचिन ने 16 साल की उम्र में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। जबकि विराट ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला तो वह लगभग 20 साल के होने वाले थे। इस स्थिति में विराट ने सचिन से चार साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की, लेकिन वह सिर्फ पांच शतक और 1175 रन पीछे हैं। ऐसे में अगर विराट सचिन के बराबर 40 की उम्र तक खेल पाते हैं तो वह तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़े –लव स्टोरी का भयंकर अंत: मां और भाई के आने पर युवती ने घबराकर छिपाया फोन, प्रेमी ने युवती की मौत से पहले सुनी सारी बातें*

2008से भारतीय टीम का हिस्सा हैं कोहली


सचिन ने 1989 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और 2013 में संन्यास का एलान किया। जब सचिन ने क्रिकेट को अलविदा कहा तब उनकी उम्र 40 साल थी। उन्होंने 24 साल तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। विराट के लिए यह आसान नहीं होगा। 20 साल की उम्र में देश के लिए पहला मैच खेलने वाले विराट 2008 से भारतीय टीम का हिस्सा हैं। वह पिछले 14 साल से देश के लिए खेल रहे हैं। सचिन की बराबरी करने के लिए उन्हें लगभग 10 और खेलना होगा और इस स्थिति में उनकी उम्र 44 साल हो जाएगी।

रन बनाने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली

मौजूदा समय में फिटनेस के मानकों के मुताबिक यह किसी भी खिलाड़ी के लिए असंभव के समान है। हालांकि, विराट अगर 40 की उम्र तक भी खेल पाते हैं तो सचिन के शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं और रन बनाने के मामले में भी उनको पीछे छोड़ सकते हैं।

Related posts

T-20 WC IND VS PAKISTAN- पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से पहले, विराट कोहली ने किया चलेंगे..

doonprimenews

Shahid Afridi के साथ सेक्स करना चाहती है ये भारतीय एक्ट्रेस, कह डाली ऐसी गन्दी बात

doonprimenews

युजवेंद्र चहल के बाद टीम इंडिया को मिला चहल से भी खतरनाक स्पिनर जानिए कौन है जो वेस्ट इंडीज के लिए बन बैठा काल।

doonprimenews

Leave a Comment