Doon Prime News
nation

यहां देर रात बिजली गिरने से चट्टान टूटकर घर पर गिरा पहाड़, 3 लोग घायल।

बिजली

छतरपुर में तेज बारिश कि वजह से पहाड़ पर बिजली गिर गई, जिससे पहाड़ की एक चट्टान टूटकर एक घर में घुस गई। बता दें कि चट्टान की चपेट में आने से छत एवं दीवार गिर घर में खटिया पर सो रहे युवक पर गिर गई और वह हादसे का शिकार हो गया। वहीं, युवक की मां को भी गंभीर चोट आई हैं। बता दें कि दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

वहीं, घटना देर रात 8 से 9 बजे के दौरान गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के कलानी गांव की है। बता दें कि 17 वर्षीय संजय बरार (पिता स्व.भुल्ली बरार) परिवार के साथ घर में सो रहा था तभी बारिश के साथ तेज बिजली कड़की और पहाड़ की चट्टान पर गिरी।

आपको बता दें कि गड़गड़ाहट के साथ चट्टान पहाड़ से फिसल नीचे बने मकान में जा घुसी, जिससे घर की छत टूटकर परिवार के तीन सदस्यों पर गिर गई, जिसमें 17 वर्षीय नाबालिग सहित, माँ रामकुंवर, भाई फूलचन्द्र घायल हो गया। वहीं, घायलों को डायल हंड्रेड की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है

Related posts

मंत्री मोहम्मद जमा और खेसारी लाल की मौजूदगी में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, केस दर्ज ​​​​​​​

doonprimenews

त्योहारों के सीजन के बीच में corona ने दी दस्तक,30 November तक केंद्र ने बढ़ाया corona guideline

doonprimenews

अयोध्या दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम के काफिले को कुछ दुकानदारों ने रोका, जानिए क्या है पूरा मामला?

doonprimenews

Leave a Comment