Doon Prime News
nation

Chattisgarh :दंतेवाड़ा में नक्सलियों का हमला,जवानों से भरी पिकअप वैन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ाया, DRG के 10जवान शहीद

इस समय की बड़ी खबर,छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है, जहां जवानों से भरी पिकअप वैन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया। इस घटना में डीआरजी (DRG)के 10 जवान शहीद हो गए हैं।जबकि वाहन चालक की भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब नक्सलियों के बड़े लीडर की सूचना पर दंतेवाड़ा से जवानों की एक टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली हुई थी।ऑपरेशन से वापसी के दौरान सभी जवान पिकअप में सवार थे।


बता दें की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण में है।किसी को बख्शा नहीं जाएगा।योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को ही समाप्त करेंगे।


दरअसल,नक्सलियों को इसकी सूचना लगने पर अरनपुर के मार्ग में नक्सलियों ने पहले से ही आईईडी प्लांट कर रखा था।जवानों से भड़ी वाहन जैसी ही उक्त स्थान पर पहुंची नक्सलियो ने जबरदस्त आईईडी ब्लास्ट किया।ब्लास्ट का नतिजा इतना भयावह था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।वाहन में सवार डीआरजी के 10 जवान मौके पर ही शहीद हो गए।इस घटना में वाहन चालक की भी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने करीब 40 से 50 किलो बारूद का इस्तेमाल किया था।ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग भी की।


वहीं जैसे ही आला अधिकारियों को मामले की जानकारी मिली।उनलोगों ने तुरंत ही मौके पर डीआरजी की एक और टीम को भी भेज दिया।जहां नक्सलियों और डीआरजी के टीम के बीच मुठभेड़ भी हुई।दावा किया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है।इस साल नक्सलियों ने बस्तर में अब तक की सबसे बड़ी घटना को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़े –*Uttarakhand :नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार पिछले 24घंटे में आए 135नए मामले*


नक्सली घटना में शहीद जवानों में: 1.प्रधान आरक्षक क्रमांक 74 जोगा सोढी, 2. प्रधान आरक्षक क्रमॉक 965 मुन्ना राम कड़ती 3. प्रधान आरक्षक क्रमॉक 901 संतोष तामो, 4. नव आरक्षक क्रमॉक 542 दुल्गो मण्डावी, 5. नव आरक्षक क्रमांक 289 लखमू मरकाम, 6. नव आरक्षक कमॉक 580 जोगा कवासी, 7. नव आरक्षक क्रमांक 888 हरिराम मण्डावी, 8. गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, 9. गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम, 10. गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी (निजी वाहन चालक), 11. धनीराम यादव

Related posts

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान को दिखाया आईना , कहा – तुरंत खाली करो POK

doonprimenews

Sonali Phogat की मौत मामले में आरोपियों से रात भर हुई पूछताछ, जानें क्या निकलकर आया सामने

doonprimenews

पाक,बांग्लादेश और भारत के विलय को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कही ये बड़ी बात

doonprimenews

Leave a Comment