Doon Prime News
nation

Big Breaking- रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते रोडवेज परिचालक अनिल की हुई मौत

आज की बहुत बड़ी खबर आ रही सामने. बता दे की Jhajjar के Bus Stand की कर्मशाला में मंगलवार को 77 वां Independence Day धूमधाम से मनाया जा रहा था। हालांकि, तभी Roadways Operator Anil की तबीयत खराब हो गई। जिसके तुरंत बाद Roadways Employees ने अधिकारियों से एंबुलेंस मांगी। हालांकि, प्रशासन ने न तो एंबुलेंस दी और न ही कार्यकर्म से निकलने का रास्ता दिया। प्रशासन Independence day celebration में इनाम बांटने में व्यस्त था।

साथ ही वही Roadways Employees का यह कहना है कि यदि समय रहते Anil को अस्पताल में ले जाया जाता तो शायद जान बच जाती। उन्होंने बताया कि अनिल गांव चमनपुरा का निवासी है और 2012 में रोडवेज में परिचालक लगा था। रोडवेज कर्मचारियों ने बताया कि वह जैसे ही आया उसकी हृदय गति रुकने लगी उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि एंबुलेंस दे दी जाए और गेट भी खोल दिया जाए ताकि अनिल को हॉस्पिटल में ले जाकर उसका उचित इलाज करवाया जा सके. लेकिन अधिकारियों ने कहा कि पहले इनाम बांटने जरूरी है। बाद में एंबुलेंस के लिए गेट खुलवा दिए जाएंगे जिसके चलते अनिल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रोडवेज विभाग के कर्मचारियों ने कर्मशाला के गेट पर जाम लगाकर रोष प्रकट किया।

Related posts

बिहार के खगड़िया से नसबंदी के पहले नहीं बल्कि उसके बाद महिलाओं को एनेस्थीसिया दिया गया।

doonprimenews

LPG gas cylender price cut : गैस सिलेंडर हो गया है सस्ता, ये सिलेंडर हुआ 135 रुपए सस्ता

doonprimenews

बड़ी खबर- हिंदी सिनेमा को बड़ा झटका, 92 साल की उम्र में लता मंगेश्कर ने दुनिया को कहा अलविदा

doonprimenews

Leave a Comment