Doon Prime News
nation

अग्निपथ योजना के तहत जाति व धर्म प्रमाण पत्र मांगे जाने पर आप व जदयू नेताओं ने उठाए सवाल, सेना के अधिकारियों ने दिया कुछ ऐसा जवाब

अग्निवीर योजना

अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्तियां शुरू होने जा रही है। उत्तराखंड में भर्ती प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। वही अगस्त और सितंबर माह में भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। सैन्य भर्ती में जाति व प्रमाण पत्र मांगे जाने पर सेना के अधिकारियों ने कहा है कि सेना भर्ती में जाति व प्रमाण पत्र मांगे जाने पर सेना के अधिकारियों ने कहा है कि अग्निपथ योजना के अनुसार सैन्य भर्ती प्रक्रिया में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
पहले भी जाति व धर्म प्रमाण पत्र मांगे जाते रहे हैं और अब भी वही मांगे जा रहे हैं। बता दें की जाति व धर्म प्रमाण पत्र को लेकर सियासत होने लगी है एक और जहां आप सांसद संजय सिंह तो दूसरी और वहीं जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने सेना में भर्ती से संबंधित एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अग्नीपथ योजना पर सवाल उठाए थे और कहा था कि सेना में जाति व धर्म प्रमाण पत्र की क्या आवश्यकता है।
वहीं संजय सिंह दावा करते हैं कि भारत के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है जब किसी सैन्य भर्ती में जाति प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। इन सारी स्थितियों को साफ करने के लिए सेना के एक अधिकारी ने बताया है कि प्रशिक्षण और तैनाती के दौरान जब कोई सैनिक शहीद होता है तो उसके अंतिम संस्कार के लिए उसके धर्म का पता होना जरूरी है जिसके चलते फिर उनका अंतिम संस्कार उसी धर्म के अनुसार किया जाता है।

यह भी पढ़े –Uttarakhand Weather Update- इस तारीख से उत्तराखंड में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर किया Red Alert जारी
आपको बता दें कि संजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल के द्वारा अग्निपथ योजना में मांगे गए दस्तावेजों का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा था कि, ” मोदी सरकार का घटिया चेहरा देश के सामने आ चुका है। क्या मोदी जी दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को सेना भर्ती के काबिल नहीं मानते? भारत के इतिहास में पहली बार सेना भर्ती में जाति पूछी जा रही है।मोदी जी आपको अग्निवीर बनना है या जातिवीर? “

Related posts

दीवास मिस इण्डिया फर्स्ट रनर-अप दिव्यांशी शर्मा ने गाजियाबाद का नाम किया रोशन

doonprimenews

पीएम मोदी पहुंचे हल्द्वानी, उत्तराखंड को देंगे 17,500 करोड़ की 23 योजनाओं की सौगात

doonprimenews

क्या INDIA नाम ख़त्म करने जा रही सरकार? G20 के निमंत्रण पत्र पर दिखी पहली झलक

doonprimenews

Leave a Comment