Doon Prime News
Breaking News

Breaking News- आरबीआई ने जारी किया 2000 के नोटों को बदलने के लिए एक बड़ी अपडेट, यहाँ जाने सब कुछ

2000

आज से ₹2000 के नोटों को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज से आप बैंक में जाकर इन नोटों को बदल सकते हैं यह नोट किसी भी बैंक में बदले जा सकेंगे।

आप बैंक में जाकर इन नोटों को चेंज करवा सकते हैं यह नोट किसी भी बैंक में बदले जा सकते हैं भारतीय रिजर्व बैंक ने ₹2000 के नोट को वापस लेने का ऐलान करते हुए कहा था कि 23 मई से 30 सितंबर तक इन्हें बैंकों में जमा कराया जा सकता है।

2000 के नोट बदलने या बैंक में जमा कराने की प्रक्रिया देश भर में सभी बैंकों में आज शुरू कर दी गई है। आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास ने कहा कि नोट बदलने के लिए 4 महीने का समय दिया गया है।

लोग बिना घबराए और बिना बैंकों में भीड़ लगाए आराम से नोट चेंज और जमा करा सकते हैं। आरबीआई ने बैंकों में रोजाना जमा करने वाले और बदले जाने वाले नोट 2000 के नोटों का ब्योरा रखने के लिए कहा है।

ऐसे में लोगों को इस बात को लेकर आशंका है कि क्या उन्हें नोट बदलवाने के लिए बैंकों में कोई फॉर्म भरना पड़ेगा या आईडी दिखानी पड़ेगी। SBI ऐसे किसी सौम्या आईडी की बात से इंकार कर चुका है लेकिन कई दूसरे बैंकों ने साफ तौर पर कुछ नहीं कहा है।

सोमवार को आरबीआई के गवर्नर श्रीकांत उदास है एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि 2000 के नोट वापस लेने के फैसले से देश की अर्थव्यवस्था पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।आरबीआई ने बैंकों को सलाह दी है कि वे नोट बदलने या जमा करने आए लोगों को धूप से बचने के लिए शेड का इंतजाम करें।

लाइन में लगे लोगों के लिए पानी पीने की व्यवस्था की जाएगी दास ने कहा कि हम यहां जाने के लिए इंतजार करेंगे कि कितने नोट लौट कर आते हैं फिर 30 सितंबर का समय करीब आने पर फैसला लिया जाएगा। नोट बदलने के लिए कम होने वाले नोट पर्याप्त संख्या में मौजूद है।

आगे क्या होने वाला है

₹2000 के नोटों के सरकुलेशन से बाहर होने के बाद भी यह नोट बंद रहेंगे आरबीआई के मुताबिक 30 सितंबर 2023 तक बैंकों में जमा कराया जा सकता है और नोटों की बदली की जा सकती है।।

क्या है आरबीआई के ताजा नियम

आरबीआई ने बैंकों से नए 2000 के नोट जारी करने पर तुरंत रोक लगाने के लिए कहा है। नोटों को बदलने के लिए सभी बैंकों के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

लोग अपने बैंक अकाउंट में 2000 के नोट जमा कर सकते हैं या किसी भी बैंक की ब्रांच में जाकर अपने नोट बदलवा सकते हैं। 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक बार में ₹20000 तक यानी 2000 के 10 नोट बदले करवा सकते हैं। नोट बदलने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क ही ऑफिस नहीं दी जाएगी।

30 सितंबर 2023 के बाद 2000 के नोटों का क्या होगा

आरबीआई ने बताया कि 30 सितंबर 2023 तक 2000 के नोटों को जमा और बदला जा सकता है। हालाकी आरबीआई ने साफ कहा है कि इसके बाद तो 1000 के नोटों का क्या होगा। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि आज भी आएंगे इस बारे में कोई नया दिशा निर्देश जारी करें।

31 मार्च 2023 को 3.62 लाख करोड़ रुपए मूल्य के 2000 के नोट बाजार में चलन में थे इन लोगों को सर्वाधिक सरकुलेशन मार्च 2018 को 6.73 लाख करोड़ रुपए था जो कुल नोटों का करीबन 10% है।

आरबीआई एक्ट 1934 की धारा 248 के तहत पहली बार 2000 के नोट नवंबर 2016 में जारी किए गए थे। तब 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने के बाद अर्थव्यवस्था में मुद्रा के लिए 2000 के नोट जारी किए गए।

जब छोटे नोटों की आपूर्ति सुचारू हो गई 2018-19 में दो हजार के नोटों को छापने बंद कर दिया गया। आरबीआई के मुताबिक 2000 के 89%नोट मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे। आरबीआई अपनी क्लीन पॉलिसी के चलते नोटों को बंद करती है या नए नोट जारी करती है।

आरबीआई के मुताबिक ₹2000 के नोटों को बैंक में जमा करने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि इसका सरकुलेशन 50% तक घट चुका है इसलिए यह निर्णय लिया गया है साथ ही जहां भी आयकर के छापों में मनी लॉन्ड्रिंग में अधिकतर 2000 के नोट पाए जा रहे हैं।

Related posts

दुखद खबर- उत्तराखंड का एक और लाल सियाचिन ग्लेशियर मैं हुआ शहीद।

doonprimenews

नागपुर के सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में धमाका, 9 की मौत, 3 घायल

doonprimenews

Breaking news उत्तराखंड में अधिकारियों के पद में बड़ा फेरबदल ,कई IAS -PCS का हुआ तबादला

doonprimenews

Leave a Comment