Doon Prime News
sports

IND W vs ENG W T20 WC :फाइनल मैच से पहले भारतीय बल्लेबाजों से मिले गोल्ड मैडलिस्ट नीरज चोपड़ा, बीसीसीआई ने शेयर करी तस्वीरें

अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में रविवार को भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। इससे पहले भारत के स्टार एथलीट और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ से मुलाकात की। नीरज भी फिलहाल पोटचेफ्स्ट्रूम में हैं। ऐसे में उन्होंने फाइनल जैसे अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम को सकारात्मक रहने के टिप्स दिए। बीसीसीआई ने इसकी तस्वीरें शेयर की हैं।


जी हाँ बता दें की बीसीसीआई ने ट्वीट कर लिखा- एक गोल्ड स्टैंडर्ड मीटिंग। जेवलीन थ्रोअर और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले टीम इंडिया के साथ बातचीत की। नीरज ने खिलाड़ियों को सकारात्मक रहने और खुद को मोटिवेट करते रहने के टिप्स दिए। नीरज ओलंपिक के अलावा भारत को डायमंड लीग में पदक दिलाने वाले पहले एथलीट भी हैं। उन्होंने भारतीय टीम के साथ अपने सभी अनुभवों को साझा किया।


वहीं युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा की अगुआई में भारतीय टीम रविवार को महिलाओं के अंडर-19 टी-20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड की चुनौतियों का सामना करने उतरेगी। हरियाणा की शेफाली शनिवार को 19 वर्ष की हो गईं और वह अपने जन्मदिन के उपहार के बदले विश्व कप की ट्रॉफी चाहती हैं। भारतीय महिला टीम ने किसी भी वर्ग का विश्व कप खिताब नहीं जीता है और टीम के पास यह जीतने का बेहतरीन मौका है।

यह भी पढ़े –*IND vs NZ :न्यूजीलैंड से हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में वॉशिंगटन सुंदर ने दिया ऐसा बयान, भारत की हार का ज़िम्मा इस खिलाड़ी के सिर पर फोड़ा*


बताते चले की भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से शिकस्त दी थी। इसमें भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को नौ विकेट पर 107 रन ही बनाने दिए थे। यह टूर्नामेंट महिलाओं के वर्ग में पहली बार आयोजित हो रहा है। वहीं, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम 19.5 ओवर में 99 रन पर सिमट गई थी, लेकिन बेहतरीन गेंदबाजी के कारण उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन पर समेटकर फाइनल का टिकट कटाया था।

Related posts

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मैच आज, प्लेइंग 11 में देखने को मिलेंगे यह बड़े बदलाव

doonprimenews

IND vs WI:बेंच पर बैठे बैठे इस खिलाड़ी का टैलेंट हो रहा खत्म, रोहित शर्मा के हाथों में है खिलाड़ी की करियर की डोर

doonprimenews

IND vs WI में हार्दिक पंड्या hardik Pandya ने रचा इतिहास, इस खिताब को अपने नाम करने वाले पहले भारतीय खिलाडी बाने

doonprimenews

Leave a Comment