Doon Prime News
uttarakhand

Yogi Adityanath ने शिष्टमंडल से बड़ी उत्सुकता के साथ क्षेत्र के बारे में की बातचीत, स्वस्थ्य, पलायन व खेती बाड़ी विषय पर चर्चा कर ली जानकारी

Yogi Adityanath

Uttar Pradesh के Chief Minister Yogi Adityanath की Birthplace Masalgaon के ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल Lucknow में Yogi Adityanath से मिला। आपको बता दे की ग्रामीणों द्वारा उन्हें साल गांव में Maa Bhagwati Chandrabadni Temple के शिलान्यास करने का निमंत्रण दिया गया।

बता दे की Yogi Adityanath के पिता स्व Anand Singh Bisht 70 के दशक में अपर Yamuna Forest Division के मसाल गांव क्षेत्र में forest guard post पर कार्यरत थे। साथ ही यह भी बताया गया की वे अपने परिवार के साथ माल गांव के पास वन विभाग की चौकी में रहते थे, ठीक उसी दौरान Yogi Adityanath का जन्म हुआ था।

यह भी पढ़े- Samsung फोल्ड को पीछे छोड़ देगा Huawei का ये ड्यूल डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फ़ोन , कीमत जान आप भी हो जाएंगे हैरान

साथ ही वही Yogi Adityanath ने शिष्टमंडल से बड़ी उत्सुकता के साथ क्षेत्र के बारे में विस्तृत बातचीत की। जिसके बाद उन्होंने क्षेत्र में Education, roads, health, migration व खेती बाड़ी विषय पर चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को शिलान्यास कार्यक्रम में आने का भरोसा भी दिया।

Related posts

बिहार से उत्तराखंड घूमने आए चार युवक , हुआ बड़ा हादसा _घर में मचा कोहराम

doonprimenews

उत्तराखंड में चीन सीमा से सटे गांवों में आधार कार्ड बनाने का अभियान होगा तेज, गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को एडवाइजरी की जारी

doonprimenews

पश्चिम बंगाल के 10 ट्रैकर का दल रांसी गांव केदारनाथ के लिए रवाना हुआ था, जबकि दो ट्रैकर वहीं फस गए , जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है.

doonprimenews

Leave a Comment