Doon Prime News
uttarakhand

मसूरी में आज होगी विंटर लाइन कार्निवाल की शुरुआत,दोपहर 12बजे से प्रस्तुत की जाएंगी सांस्कृतिक झांकी

आख़िरकार लोगों का इंतजार हुआ खत्म।मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल का आगाज आज सोमवार को होगा। जी हाँ,विंटर लाइन कार्निवाल समिति के सचिव एवं एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने संचालन समितियों की बैठक लेकर तैयारियों पर चर्चा की। साथ ही कार्निवाल में स्वयंसेवकों को तैनात करने की बात भी कही।

आपको बता दें की एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि विंटर लाइन कार्निवाल में कार्यक्रम स्थलों पर स्वयंसेवक व्यवस्थाएं देखेंगे। ट्रैकिंग, स्पोर्ट्स, पुरस्कार, विदाई, स्टॉल व्यवस्था, भोजन, रात्रि निवास, झांकी साज सज्जा के लिए समितियां और उप समितियां बनाई गई हैं। 26 दिसंबर को सुबह राजपुर-झड़ीपानी-बार्लोगंज में ट्रैकिंग के साथ ही बर्ड वाचिंग और फोटोग्राफी में लोग प्रतिभाग कर सकते हैं।


वहीं दोपहर 12 बजे से सांस्कृतिक झांकी शुरू होगी। दो बजे गांधी चौक पर सीआरपीएफ बैंड, तीन बजे आईटीबीपी बैंड, चार बजे पद्मश्री डॉ. माधुरी बड़थवाल मांगल गीत की प्रस्तुति देगीं। चार बजे कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। छह बजे टाउनहॉल में स्वर्णिमा गुसाईं का क्लासिक संगीत कार्यक्रम, सात बजे बंसती बिष्ट जागर की प्रस्तुति देंगी। आठ बजे स्टार नाइट में लखविंदर सिंह वडाली (वडाली ब्रदर) प्रस्तुति देगें।

यह भी पढ़े -*Sundar pichai- अगर आप भी करना चाहते हैं लाखों की कमाई, Google के ये 6 फीचर बस इस तरह करें यूज*


बता दें की इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सभासद अरविंद सेमवाल, दर्शन रावत, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी, मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, अजय भार्गव, नंदलाल सोनकर, नागेन्द्र उनियाल मौजूद रहे।

Related posts

Harak Singh को क्यों लग रहा है बीजेपी के झंडे देखकर डर बताई अपनी चिंता की वजह

doonprimenews

आज आएगा उत्तराखंड के वीर सपूत Chandrashekhar Herbola का पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार

doonprimenews

Uttarakhand News- उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट हुआ तैयार, पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा बयान, कहा- इसे केंद्र सरकार बनाए, राज्य नहीं

doonprimenews

Leave a Comment