Uttarakhand News- उत्तराखंड के मसूरी लाइब्रेरी-दून मार्ग (Mussoorie Library-Doon Marg) पर हुआ बड़ा हादसा। बता दे की उत्तराखंड परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Corporation) की बस (Bus) के अचानक ब्रेक फेल हो गए और बस (Bus) ने 4 वाहनों को टक्कर मार दी। गनीमत की बात तो यह रही कि वहां के आसपास के लोग बाल बाल बच्चे।
बता दे की शनिवार को शहर के लाइब्रेरी-दून मार्ग (Library-Doon Marg) पर हादसा हुआ। वहीं, हादसे के बाद सड़क पर तुरंत जाम लग गया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत ही बस (Bus) को साइड लगाया गया। बस में चालक और परिचालक मौजूद थे। गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई।