Demo

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां हम आपको सूत्रों के मुताबिक बताने जा रहे हैं कि प्रदेश के Atal Excellent Schools के लिए Directorate of Education में काउंसलिंग शुरू हो गई। बता दे की Education Director Mahavir Singh Bisht के मुताबिक पहले दिन 350 शिक्षकों की काउंसलिंग हुई। जो शिक्षक छूट गए हैं, उनकी मेरिट (Merit) के आधार पर आज काउंसलिंग होगी।

बता दे की प्रदेश के Atal Excellent Schools में शिक्षकों (Teachers) के 827 पद पिछले काफी समय से खाली हैं। इन पदों में प्रवक्ताओं के 543 एवं अन्य सहायक अध्यापक एलटी के पद हैं। वही, Director of Education ने कहा की प्रवक्ताओं के पदों पर Directorate of Education में काउंसिलिंग चल रही है।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि आज Assistant Teacher Lt के लिए दोनों Additional Director of Education Offices में काउंसिलिंग होगी। वहीं, Directorate of Education ने कहा कि काउंसिलिंग के बाद शिक्षकों की विभिन्न Atal Excellent Schools में तैनाती की जाएगी। साथ ही Directorate of Education में काउंसिलिंग के लिए सुबह 8 बजे से शिक्षक पहुंचने लगे थे।

Share.
Leave A Reply