Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand :सभी औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग इकाइयों की ड्रोन से की जाएगी मैपिंग,सिडकुल की मांग पर आईटीडीए ने की शुरुआत

इस वक्त की खबर राज्य के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग इकाइयों की ड्रोन से मैपिंग की जाएगी। जी हाँ,सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने इसके लिए प्रस्ताव मांगे हैं। सिडकुल ने अपने सभी औद्योगिक क्षेत्रों में प्रत्येक उद्योग इकाई की ड्रोन से मैपिंग की योजना बनाई है। इसके लिए सिडकुल ने एक पत्र आईटीडीए को भेजा था।


बता दें की इसी हिसाब से आईटीडीए जल्द ही सभी उद्योग इकाइयों की ड्रोन मैपिंग शुरू करने जा रहा है। आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल के अनुसार,सिडकुल के लिए ड्रोन से मैपिंग शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि मैपिंग की पूरी रिपोर्ट सिडकुल को उपलब्ध कराई जाएगी। माना जा रहा है कि इस मैपिंग से उद्योगों में सुविधाएं उपलब्ध कराने की राह आसान हो जाएगी।

यह भी पढ़े -*Dehradun :दून विश्वविद्यालय में अक्टूबर से होगी सुपर -39 कोचिंग की शुरुआत, यहाँ जाने तिथि समेत पूरी जानकारी*


दरअसल,आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल ने बताया कि अब ड्रोन नीति के तहत विभागों के लिए ड्रोन की उपयोगिता के नए रास्ते खुले हैं। कृषि विभाग में किसानों के लिए ड्रोन के इस्तेमाल पर फोकस किया गया है। जल्द ही किसान अपने खेतों में दवाइयों का छिड़काव सहित कई कामों में ड्रोन का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Related posts

Uttarakhand :आज और कल बदल सकता है मौसम का मिजाज,ठंड बढ़ने की भी संभावना

doonprimenews

केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण पर अब 15 मई तक लगी रोक, अगले कुछ दिन मौसम खराब रहने के आसार।

doonprimenews

Uttarakhand :अब उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ग्लेशियर के मुहानों पर बनी बड़ी झीलों को वक्त रहते किया जाएगा पंक्चर,कई बार बनी हैं बड़ी तबाही की वजह

doonprimenews

Leave a Comment