Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand Breaking – सड़क दुर्घटना मै पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) बचे बाल बाल ,देर रात हॉस्पिटल मै कराया गया भर्ती

Uttarakhand News- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर आ रही सामने. जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि Haldwani से मंगलवार रात काशीपुर जाते समय Former Chief Minister Harish Rawat की कार डिवाइडर से टकरा गई। बता दे की इस घटना में Harish Rawat घायल हो गए। जिसके बाद तुरंत ही सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें Kashipur के Hospital KVR में भर्ती कराया। उन्हें दर्द की शिकायत बताई जा रही है। इस घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

साथ ही वही पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि Former CM Harish Rawat मंगलवार रात अपनी कार से कुछ कार्यकर्ताओं के साथ Haldwani से Kashipur जा रहे थे। देर रात करीब 12.05 बजे Bazpur Railway Crossing के पास एक लोडर वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में आगे की सीट पर बैठे Former CM को जोर का झटका लगा। घटना की सूचना मिलते ही SSP के निर्देश पर CO Bajpur Bhupendra Singh Bhandari मौके पर पहुंचे। वही, दूसरी तरफ CO Bajpur Bhupendra Singh Bhandari ने बताया कि Former CM Harish Rawat को Kashipur के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related posts

उत्तराखंड में 4 वर्चुअल रैलियां करेंगे पीएम मोदी, कल करेंगे कुमाऊं के चार जिलों में संबोधन

doonprimenews

यहां एक बच्ची को बहला-फुसलाकर मैकेनिक ले गया पठानकोट, कई बार उसके साथ किया दुष्कर्म।

doonprimenews

उत्तराखंड के वैज्ञानिक पति – पत्नी, जिन्होंने चंद्रयान-3 में निभाई अहम भूमिका । जानिए कौन है ये ।

doonprimenews

Leave a Comment