Doon Prime News
uttarakhand

हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय में छठे दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष

हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय के मृत्युंजय सभागार में छठा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय टॉपर उर्वशी शर्मा, वंदना आर्य, चित्रा कश्यप, रूपम, आकर्षित मौर्य को उपाधि प्रदान की।


यहां से शिक्षित विद्यार्थी जहां भी जाएं दुखियों का बने सहारा :ओम बिरला
आपको बता दें की उन्होंने छात्रों को संबोधित किया और अपने सम्बोधन में कहा कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार भी दिया जाता है। यहां से शिक्षित विद्यार्थी जहां भी जाएं दुखियों का सहारा बनें।अंधेरे के लिए सवेरा बनें।कहा कि यहां केवल आध्यात्मिक और आधुनिक शिक्षा ही नहीं जीवन प्रबंधन भी सिखाया जाता है। व्यक्तित्व और चरित्र का निर्माण भी होता है। दो दशक में विश्वविद्यालय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाने लगा है।


आने वाले समय में दुनिया का नेतृत्व करेगा भारत
बता दें की दुनिया में जो कुछ भी परिवर्तन हो रहा है उसे देखते हुए भारत ने नई दिशा दुनिया को दी है । विज्ञान और आध्यात्मिकता के सम्मिश्रण से आने वाले समय में भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से यहां से अर्जित ज्ञान के प्रकाश को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर कुलाधिपति डॉ प्रणव पंड्या, प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या ,डॉक्टर अमिता बिरला आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े –उत्तराखंड :वीरता और साहस के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाली महिलाओं को मिला ‘नंदा देवी वीरता सम्मान ‘,विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित*


कुल 2667 छात्रों को उपाधि से नवाजा
कुल 2667 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इनमें छह विश्वविद्यालय टॉपर, 72 पीएचडी और 2589 पीजी, यूजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट विद्यार्थी शामिल हैं। 2589 पीजी, यूजी, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट विद्यार्थियों में से 1475 छात्राएं हैं।

Related posts

Gunjan Dangwal Death : उत्तराखंड को बहुत बड़ा नुकसान, जाने माने गायक गुंजन डंगवाल की हुई मौत

doonprimenews

Rishikesh: गन्ना लदे ट्रकों की बेवजह जांच पर भड़के किसान, परिवहन कार्यालय में दिए धरना; एआरटीओ के आश्वासन के बाद हुए शांत

doonprimenews

केदारनाथ यात्रा में हैली सेवा के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

doonprimenews

Leave a Comment