Doon Prime News
rudraprayag

Kedarnath Dham:भारी संख्या में बाबा केदारनाथ के दर्शन करने आ रहे हैं श्रद्धालु,57दिन में 10लाख पार हुआ तीर्थयात्रियों का आंकड़ा

खबर केदारनाथ के दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या 10 लाख पार कर गई है। श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल, 2023 को आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए थे।2023 की यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन करने आ रहे हैं तथा 57 दिन पूर्ण होने पर 10 लाख तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा पार हो गया है। पिछली यात्रा की तुलना में इस बार यात्रियों की संख्या में 18 से 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।


जी हाँ,यह जानकारी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दी। उन्होंने कहा कि 15 जून के बाद संख्या कम होने लगती थी, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन 15-16 हजार की दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं तथा यात्रा मार्ग में जगह-जगह रेन शेल्टर का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही केदारनाथ में यात्रियों के रहने की सुविधा भी बढ़ाई गई है तथा उचित मूल्य पर यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।


वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग के सभी पड़ावों पर वेस्ट मैनेजमेंट के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसमें जन सहभागिता की भी महत्वपूर्ण भूमिका है तथा प्रत्येक सप्ताह किसी न किसी क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
आपको बता दें की इस अभियान में संबंधित जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायत, सुलभ इंटरनेशनल, स्वयं सेवी संस्थाएं द्वारा बढ़-चढ़कर भागीदारी की जा रही है। इसमें गीले व सूखे कूड़े को अलग किया जा रहा है। सूखे कूड़े को रिसाइकिलिंग के लिए भेजा जाता है। अभी तक 35 से 40 हजार प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिलिंग के लिए भेजा जा चुका है। इसके साथ ही घोड़े-खच्चरों की लीद एवं बचे हुए खाद्य पदार्थ को कंपोस्ट किया जाता है।

यह भी पढ़े -*Rishikesh :व्यापारियों ने नीलकंठ में दुकानें की बंद, कहा -समस्याओं का सामाधान न होने तक बाजार रहेगा बंद….., शिव भक्तों को करना पड़ा परेशानी का सामना, जानें क्या  है मामला*


इतना ही नहीं जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून के मद्देनजर पहले से ही तैयारियां चल रही हैं। यात्रा मार्ग सहित राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य संभावित संवेदनशील भू-स्खलन क्षेत्रों में फोर्स सहित जेसीबी एवं ऑपरेटर तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही कंट्रोल रूम निरंतर कार्य कर रहा है। यदि कहीं किसी तरह की घटना एवं भू-स्खलन होता है तो यात्रियों को सुरक्षित जगह रोककर यात्रा का संचालन किया जाएगा।

Related posts

Kedarnath Gold Plating :मंत्री सतपाल महाराज ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश, कहा – मामले को अनावश्यक तूल देकर चारधाम के तीर्थों को विवाद में न डाले

doonprimenews

यहां फर्जी BEd degree के मामले में शिक्षा विभाग ने किया एक और शिक्षक को Suspend।

doonprimenews

Rudraprayag :भूस्खलन के बाद गौरीकुंड में हाईवे किनारे से हटाई गई अस्थायी रूप से बनाई गई 40दुकानें, प्रशासन ने 150दुकानों को किया चिन्हित

doonprimenews

Leave a Comment