Doon Prime News
pauri

Uttarakhand :शादी के दिन घर से गायब हुआ दूल्हा,परिजनों ने थाने पहुंचकर दी तहरीर, मां ने सुनाई आपबीती, मामले में जांच जारी

खबर उत्तराखंड से जहाँ भाबर क्षेत्र के अंतर्गत नींबूचौड़ में शादी के दिन दूल्हे के गायब होने का मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने एक महिला पर संदेह जताया है। दूल्हे की मां ने बुधवार सुबह कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।


जी हाँ,उन्होंने बताया कि उनके बेटे की शादी बिजनौर जिले के एक गांव में तय हुई है। मंगलवार शाम को न्यूतेर (अतिथि सत्कार का दिन) था। कार्यक्रम के उपरांत बाद सभी लोग सो गए थे। बुधवार सुबह जब परिजन उठे तो बेटा घर से गायब था। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है।


वहीं उन्हाेंने बताया कि बलभद्रपुर निवासी एक महिला उनके बेटे से काफी दिनों से पैसों की मांग कर रही थी। पैसा नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी। इसके चलते वह काफी परेशान था। उन्होंने कहा कि बेटे ने न्यूतेर के दिन ही परिजनों को यह बात बताई थी। परिजनों का आरोप है कि महिला भी अपने घर पर नहीं है। उन्हाेंने महिला पर बेटे को गायब करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़े -*टैक्सी चालक ने चंडीगढ़ की एक युवती से किया दुष्कर्म, जन्मदिन मनाने के लिए आई थी उत्तराखंड।*


मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। दूल्हे की लोकेशन हरिद्वार में मिली है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने बताया कि कुछ रिश्तेदार भी दूल्हे की तलाश में हरिद्वार और संभावित स्थलों के लिए रवाना हुए हैं। – जगमोहन रमोला, एसएसआई

Related posts

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कल, इन दिग्गजों पर दाव खेलने की तैयारी

doonprimenews

Uttarakhand :दोस्तों के साथ लैंसडौन की खूबसूरत वादियों के बीच पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर, सेल्फी लेने के लिए उमड़ी फैंस की भीड़, देखें तस्वीरें

doonprimenews

सिद्धबली मेले को सकुशल सम्पन्न करने हेतु किया गया रूट डाईवर्ट

doonprimenews

Leave a Comment