Doon Prime News
pauri

सिद्धबली मेले को सकुशल सम्पन्न करने हेतु किया गया रूट डाईवर्ट


सिद्धबली मेले  को सकुशल सम्पन्न करने हेतु किया गया रूट डाईवर्ट

सिद्धबली मन्दिर कोटद्वार में प्रतिवर्ष मेले का व झांकी का आयोजन किया जाता है। जिसमें कोटद्वार शहर के अलावा देश के अन्य राज्यें से श्रद्धालुगण दर्शनार्थ हेतु आते हैं। चूंकि सिद्धबली मन्दिर गढ़वाल का सुप्रसिद्ध मन्दिर है जहां पर मेले के दौरान वाहनों का अत्यधिक आवागमन व श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक लगने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यातायात को सुचारू रूप से चलाने तथा सम्पूर्ण मेला समाप्ति तक श् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल  रेणुका देवी के निर्देशन में यातायात पुलिस कोटद्वार द्वारा दिनांक 03, 04, 05 दिसम्बर 2021 तक यातायात प्लान तैयार किया गया है जो निम्नवत रहेगा

यह भी पढ़े –  सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लगाते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार

    ट्रैक्टरों को बुद्धा पार्क से ऊपर वाली रोड़ एवं डिग्री कालेज में पार्क कराये जायेंगे। ट्रैक्टरों के वापस जाने का रुट बुद्धा पार्क-डिग्री कालेज-घराट रोड़-बेलाडाट चौराहा-देवी मन्दिर से बालासौड़ तथा कौड़िया।   छोटे चौपहिया वाहनों के लिये पार्किंग की व्यवस्था ग्रास्टनगंज (दशहरा ग्राउण्ड) में रहेगी।    दुपहिया वाहन व चौपहिया वाहनों को पुलिण्डा रोड़ एवं पी0डब्ल्यू0डी0 कालोनी में पार्क कराये जायेंगे ।     सिद्धबली तिराहा पर वन विभाग कार्यालय के बराबर में 10 दुपहिया तथा 10 चौपहिया वाहन पार्क कराये जायेंगे।    सिद्धबली तिराहा से आगे पौड़ी मार्ग पर पेयजल के पास 02 छोटे ग्राउण्ड हैं जिनमें 15 दुपहिया तथा 15 चौपहिया वाहन पार्क कराये जायेंगे।   सिद्बबली मन्दिर की झांकी जब तक बुद्धा पार्क तक नहीं आ जाती तब तक भारी वाहन मथुरा वैडिंग प्वाइंट से बेलाडाट की तरफ प्रतिबन्धित किये जायेंगे ।   सिद्धबली मन्दिर की झांकी के बुद्धा पार्क के ऊपर आने पर परिस्थिति के अनुसार भारी वाहनों को छोड़ा जायेगा।    सिद्धवली मन्दिर से बुद्धा पार्क तक झांकी के निकलने तक पौड़ी से आने वाले भारी वाहनों को दुगड्डा बैरियर पर रोका जायेगा।    आटो स्टैण्ड नं0 04 (लालपानी) को अस्थाई रुप से हटाया जायेगा तथा केवल 04 ऑटो को स्टैण्ड पर लगाने की अनुमति रहेगी ।     साथ ही सिद्धबली मेले में निकलने वाली झांकियो के लिये 06 बैरियर – सिद्धबली तिराहा, पुलिण्डा तिराहा, फल उद्यान तिराहा, बुद्धा पार्क डायवर्जंन, कार्बेट होटल तिराहा, सनेह मार्ग पर (कार्बेट होटल के ऊपर) बनाये गये है।

अपीलः-

कृपया मेले को सकुशल सम्पन्न करने हेतु जनपद पुलिस का सहयोग करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। मेले के दौरान यातायात व्यवस्था बनाये रखने में उपरोक्त रूट डायवर्जन का पालन कर जनपद पुलिस का सहयोग करें।यातायात नियमों का पालन करने में जनपद पुलिस का सहयोग करें।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Related posts

उत्तराखंड के वैज्ञानिक पति – पत्नी, जिन्होंने चंद्रयान-3 में निभाई अहम भूमिका । जानिए कौन है ये ।

doonprimenews

Pauri Garhwal :देर रात फटा बादल मची भारी तबाही , पांच से अधिक गांवों की आवाजाही ठप,गौशाला बहने से कई मवेशी हुए लापता

doonprimenews

सीएम धामी ने सरकार की गिनाईं उपलब्धियां, प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील

doonprimenews

Leave a Comment